सरकार नोटबंदी को लेकर रोज नए फैसले ले रही हैं। अब नए फैसले के मुताबिक रिजर्व लोग 5,000 रुपए से अधिक के पुराने नोट एक बार में ही 30 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं और उन्हें इसके लिये ये भी बताना होगा कि उन्होंने अब तक इसे क्यों नहीं जमा कराया। सरकार ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी लगाते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति 30 दिसंबर तक कितनी भी राशि बैंक में जमा कर सकता है। इस बारे में कोई सीमा नहीं थी कि व्यक्ति कितने मूल्य के पुराने नोट जमा कर सकता है। हालांकि, सरकार ने 17 दिसंबर को राजपत्र अधिसूचना जारी कर जमा पर कुछ प्रतिबंध लगा दिया। सरकार के इस फैसले की ट्विटर यूजर्स जमकर आलोचना की। यूजर्स ने सरकार को पल्टीमार करार दे दिया और मंगलवार को ट्विटर पर अबकी बार पल्टी मार सरकार ट्रैंड भी कर रहा था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘सरकार ने समय-समय पर 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को जमा करने के मामले की समय-समय पर समीक्षा की। इन नोटों को अवैध घोषित किये जाने की घोषणा के पांच सप्ताह पूरे हो चुके हैं। उम्मीद है कि अब तक अधिकतर लोग अपने पास रखे पुराने नोट जमा कर चुके होंगे।’ सरकार ने बैंकों में कतार कम करने के इरादे से कहा कि यह अब निर्णय किया गया है कि पुराने नोटों में 5,000 रुपए से अधिक की राशि 30 दिसंबर तक सिर्फ एक बार में बैंक खाते में जमा कराई जा सकेगी। बयान के अनुसार, ‘बैंकों को सलाह दी जाती है कि वह नोट जमा नहीं करने के कारणों के संदर्भ में जांच-पड़ताल कर लें।’ हालांकि, 5,000 रुपए तक अथवा इससे कम के पुराने नोट 30 दिसंबर तक सामान्य तरीके से बैंक खाते में जमा कराए जा सकेंगे।

https://twitter.com/LeKohlEyedGirl/status/811254167247257600

https://twitter.com/skull_baba/status/811217093643423744