नोटबंदी के बाद से एक्सिस बैंक की भ्रष्टाचार से जुड़े मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। जिसके चलते बैंक का काफी किरकरी हो रही है। बीच में तो ये अफवाह तक उड़ी की रिजर्व बैंक एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने जा रहा है। हालांकि बाद में रिजर्व बैंक ने इस बात बेबुनियाद तक बता दिया। लेकिन इसके अतिरिक्त बैंक ने अपने 19 कर्माचारियों विवादास्पद गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया। बाद में निलंबित मैनेजर ईडी ने हिरासत में ले लिया। इसके अलावा नोएडा में एक्सिस बैंक की ब्रांच में 20 फर्जी खातों में 60 करोंड रुपए मिले हैं। इस मामले में ईडी को मनी लांड्रिंग के केस तक दर्ज करना पड़ा। इसी सब को देखते हुए रविवार शाम को एक्सिस बैंक ट्वीटर पर ट्रोल कर रहा था।

यूजर्स ने जमकर एक्सिस बैंक पर तंज कसा तो वही बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा ने कहा है कि कुछ कर्मचारियों ने संगठन की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों के बर्ताव से हमें शर्मिंदगी और परेशानी उठानी पड़ी है। शर्मा ने बताया कि बैंक ने अधिक सेफगार्ड्स सुनिश्चित करने और जांच पड़ताल को बढ़ाने के लिए केपीएमजी को फॉरेंसिंक आडिट नियुक्त किया है। एक्सिस बैंक के ग्राहकों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि बैंक की बुनियाद मजबूत है। खातों की गतिविधियों में अचानक आई तेजी के मद्देनजर बैंक ने खुद ही आगे बढ़कर संदिग्ध खातों की पहचान की है।

https://twitter.com/AskAnshul/status/810528127239733248

https://twitter.com/crashhgate/status/810523448560664576

https://twitter.com/dpthestar/status/810499258789064704

https://twitter.com/iBhupenderSingh/status/810545475787124737