भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के डोरमेट्स बेजने पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर ट्विटर यूजर्स आग बबूला हो गए। बुधवार शाम को ट्विटर पर अमेजन ट्रेंड कर रहा था। एक तरफ तो यूजर्स ने अमेजन को जमकर खरी खरी सुनाई तो दूसरी तरफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी जमकर तारीफ की गई। दरहसल विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को कड़ी कार्रवाई की धमकी दी है। अमेजन की कनाडा वेबसाइट पर भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज के अपमान करते उत्‍पाद बेचे जा रहे हैं, जिसकी शिकायत एक यूजर ने सुषमा से की थी। जिसके बाद सुषमा ने अमेजन से बिना शर्त माफी मांगने और सभी उत्‍पाद हटाने को कहा है। सुषमा के अनुसार, अगर अमेजन ऐसा नहीं करती तो उसके कर्मचारियों को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा। यही नहीं, सरकार पहले दिए गए वीजा भी वापस ले लेगी। अतुल भोबे नाम के यूजर ने तस्‍वीरों के साथ सुषमा को ट्वीट कर कहा था कि ‘अमेजन कनाडा को सेंसर किया जाना चाहिए और भारतीय ध्‍वज के डोरमैट्स न बेचने की चेतावनी दी जानी चाहिए। कृपया कार्रवाई करें।’ जिस पर मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय उच्‍चायोग को लताड़ लगाते हुए कहा, ”यह कतई मंजूर नहीं है। कृपया अमेजन के साथ उच्‍चतम स्‍तर पर यह मामला रखें।” ममता ने एक के बाद एक ट्वीट्स कर अमेजन को धमकी भी दी।

https://twitter.com/j1g4r/status/819217140305817600

सुषमा ने लिखा, ”अमेजन बिना शर्त माफी मांगे। उन्‍हें हमारे राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान करते सारे उत्‍पाद हटाने ही होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम किसी भी अमेजन कर्मचारी को भारतीय वीजा नहीं देंगे। हम पहले दिए गए वीजा को भी अवैध घोषित कर देंगे।” सुषमा के इस जवाब से ट्विटर यूजर्स काफी खुश नजर आए और अमेजन को माफी ना मांगने पर बायकॉट करने की धमकी भी दी गई।

https://twitter.com/IndiaSpeaksPR/status/819216848822665220

https://twitter.com/MajorPoonia/status/819225509921951745

https://twitter.com/ujjsinghania/status/819180652025155585