कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद के केंद्रीय हॉल में पत्रकारों से बातचीत की। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर उन्‍होंने अपना पंडोरा बॉक्‍स (यूनानी कथाओं वाला पिटारा) खोल दिया तो संसद में भूकंप आ जाएगा। राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बड़े भ्रष्टाचार में लिप्‍त हैं और कई सारे राज बाहर आएंगे। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में राहुल के साथ कांग्रेस के 15-20 सांसद मौजूद रहे। वहां कांग्रेस व अन्‍य दलों के सांसदों की मौजूदगी से मीडियाकर्मियों को सिर्फ एक बेंच पर बैठकर राहुल की बात सुननी पड़ी। प्रेस मीट में राहुल के निशाने पर मुख्‍य रूप से पीएम मोदी ही रहे। राहुल बोले कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे डरे हुए हैं और उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा। राहुल ने कहा, ”पीएम डरे हुए हैं, अगर उन्होंने मुझे बोलने दिया तो पोल खुल जाएगी। मेरे पास पीएम मोदी से जुड़ी कुछ पर्सनल जानकारी है, जो मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा।” इस पूरे विवाद के बाद बुधवार शाम को ट्विटर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर ट्विटर यूजर्स ने जमकर कटाक्ष किया। बुधवार शाम को ट्विटर पेस्ट कंट्रौल मोदी भी ट्रेंड कर रहा था

इसके साथ ही राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा चाहता है, मगर पीएम और सरकार ऐसा नहीं चाहते। उन्‍होंने कहा, ”पीएम बाहर जाकर बोलते हैं, हमें क्यों नहीं बोलने दिया जा रहा। यह पहली बार देखा जा रहा है कि संसद में सत्ता पक्ष के लोग ही सदन नहीं चलने दे रहे हैं। सदन में हमें बोलने देना चाहिए, यह हमारा हक है।” उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ”प्रधानमंत्री इस बात से घबराये हुए हैं कि अगर मुझे बोलने दिया गया तो मेरे पास ऐसी सूचनाएं हैं कि उनका गुब्बारा फट जायेगा।” इसस पहले राहुल के मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा वाले बयान का भी काफी मजाक बनाया गया था।

https://twitter.com/me_sourish/status/809068021478264832

https://twitter.com/sush091979/status/809058031245737985

https://twitter.com/draksbond/status/809093079583948800

https://twitter.com/Miss_AliaBhatt/status/809092921907548161

https://twitter.com/pradeepkm2272/status/809085063417753600