तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता को रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभी तक उनके स्वास्थ्य को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। राज्यभर उनके समर्थक उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत हैं। हॉस्पिटल के बाहर भी उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा है। जैसे ही ये खबर मीडिया में आई सरकार फौरन हरकत में आ गई। डॉक्टरों की एक टीम को चेन्नई भेजा गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हालत पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल से बात की है। इसी दौरान रविवार रात को जयललिता ट्विटर पर भी ट्रैंड कर रही थी। लोगों ने उनके लिए प्रार्थना की। वहीं खबर आ रही है कि चैन्नई समेत पूरे तमिलनाडु के बड़े पुलिस अधिकारियों को सुबह जल्दी बुलाया गया है।

बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के चलते जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की बातें मीडिया में आ रही थी। पिछले कुछ समय उनके बेहतर होने की बात कही जा रही थी। कुछ दिन पहले अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट हैं। बहुत संतुष्ट से मेरा मतलब है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं। उन्हें पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है।’’ रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें पूरी तरह पता है कि क्या चीजें हो रही हैं। वह सवाल पूछ रही हैं और जो चाहती हैं, वह चीजें मांग रही हैं तथा मेरा एवं सब का मानना है कि वह इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वह घर कब जाएंगी और सत्ता की कमान संभालेंगी।’’ सबको उम्मीद थी कि जल्द ही जयललिता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने जा वाली है लेकिन उससे पहले ही रविवार शाम को ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

https://twitter.com/Mrithudeva/status/805551838409785344

https://twitter.com/PawanDurani/status/805492007170736128