एलन मस्क (Elon Musk) जबसे ट्विटर के CEO बने हैं, तबसे वह अपने ट्वीट, फैसले और नए बदलाव को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। कुछ लोग उनके द्वारा किये जा रहे बदलाव की सराहना कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच एलन मस्क (Elon Musk Twitter) ने ट्विटर पर एक पोल किया और पूछा कि क्या उन्हें CEO पद छोड़ देना चाहिए? साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पोल का जो भी फैसला होगा, वह उसी अनुसार अपना फैसला लेंगे। अब पोल का रिजल्ट आ चुका है।

एलन मस्क ने पोल कर पूछा सवाल

एलन मस्क (Elon Musk Twitter Poll) ने ट्विटर पर लिखा था, “क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? मैं इस रिजल्ट का पालन करूंगा।” एलन मस्क के इस पोल पर 17,502,391 लोगों ने वोट दिए हैं जिसमें से 57.5% लोगों का कहना है कि एलन मस्क को ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए जबकि 42.5% लोगों ने कहा कि उन्हें इस पद पर बने रहना चाहिए।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने पोल पर वोट करने के साथ ही अपनी राय भी जाहिर की है। @podesta_lesley यूजर ने लिखा कि कोई ट्विटर पर पोल चलाकर $44b में खरीदी गई कंपनी पर निर्णय लेने वाला है, ये बेहद आश्चर्यजनक है। एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर के CEO द्वारा कराये गए पोल में लोगों ने साफ कहा है कि एलन मस्क को पद छोड़ देना चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि मस्क ऐसा करते हैं या नहीं।

@JeffreyaReddick यूजर ने लिखा कि पहले ही पद छोड़ने की योजना बना ली थी, इसलिए यह पोल सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए है। एलोन मस्क और ट्रंप दोनों खबरों में बने रहने के लिए रोजाना कुछ “विवादास्पद” करने/ट्वीट करने की कला में महारत हासिल किए हुए हैं। इसके साथ ही एलन मस्क के इस पोल पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने कई पत्रकारों से तमाम अकाउंट सस्पेंड कर दिए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद भी मस्क ने एक पोल कराया था, जिसके नतीजों के अनुसार मस्क ने सभी अकाउंट वापस शुरू कर दिए थे। अब एलन मस्क ने खुद के पद से हटने के लिए पोल कराया है, जिसके नतीजों में साफ़ है कि लोगों का मानना है कि मस्क को ट्विटर CEO पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।