अरनब गोस्‍वामी अपना टीवी चैनल ‘रिपब्लिक’ लेकर आ रहे हैं। फिलहाल इसके प्रमोशन के लिए अरनब लगातार नामी राजनैतिक हस्तियों को पत्र लिख रहे हैं। उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे नेताओं को पत्र लिखे जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुए। अरनब के सोशल मीडिया पर अच्‍छी-खासी संख्‍या में समर्थन हैं। मगर इन पत्रों पर कई यूजर्स ने उन्‍हें इस आधार पर लताड़ भी लगाई कि वह सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर हमले क्‍यों कर रहे हैं और सत्‍ताधारियों पर चुप हैं। अब उनके इन पत्रों पर अभिनेत्री ट्विंकल खन्‍ना ने भी निशाना साधा है। लेखिका, इंटीरियर डिजायनर और हाल ही में निर्माता बनीं ट्विंकल ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर कर टाइम्‍स नाउ के पूर्व एडिटर-इन-चीफ पर तंज कसा है। उन्‍होंने अक्षय और अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ‘ग्रिम रीपर’ की तरह दिख रही है और उसके हाथ में एक गंडासा है। ट्विंकल ने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा, ”लेटर्स लिखने की जगह शायद अरनब को अपने अगले वीडियो में ऐसे डांस मूव्‍स दिखाने चाहिए। #CutCutCut”

अरनब द्वारा लिखे गए पत्र:

अरनब गोस्वामी बतौर एडिटर-इन-चीफ टाइम्स ग्रुप के न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के साथ जुड़े हुए थे। टाइम्स नाऊ से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अरनब ने दिसंबर में अपने नए वेंचर के नाम की घोषणा की थी। हालांकि, अभी उनका ये वेंचर आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। अरनब गोस्वामी ने अपना करियर 1995 में कोलकाता स्थित दैनिक द टेलीग्राफ से शुरू किया था। लेकिन वे टेलीग्राफ में ज्यादा दिन नहीं रहे और उसी साल दिल्ली स्थित एनडीटीवी से जुड़ गए।

उस समय वो डीडी मेट्रो पर आने वाले एनडीटीवी के कार्यक्रम न्यूज टुनाइट के लिए रिपोर्टिंग किया करते थे। जब 1998 में एनडीटीवी स्वतंत्र टीवी चैनल के तौर पर लॉन्च हुआ तो वो चैनल में प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े। एनडीटीवी पर वो न्यूज आवर कार्यक्रम लेकर आते थे। गोस्वामी ने 2006 में टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ बनकर चले गए। तभी से वो चैनल की प्राइम टाइम डिबेट द न्यूजआवर को होस्ट कर रहे थे।