वैसे ज्यादातर देखा गया है कि न्यूज टीवी चैनल पर न्यूज पढ़ते हुए एंकर काफी गंभीर दिखाई देते हैं। न्यूज बुलेटिन पढ़ने के दौरान ब्रेक आता है भी तो वापस ब्रेक से आने के बाद एंकर फिर अपने उसी गंभीर रूप मे दिखाई देने लगते हैं। अगर न्यूज बुलेटिन में ब्रेक से वापस आने के बाद एंकर यह समझता रहे कि वह ऑफ एयर, वह अपना कुछ भी काम करता रहे और यह भूल जाए कि वह लाइव है तो सोचिए उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी। ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया में एक न्यूज चैनल की एंकर के साथ हुआ है। एंकर न्यूज पढ़ने के बाद पेन से खेलने लगी और जब उसे पता चला कि बुलेटिन लाइव चल रहा है तो वह हक्की-बक्की रह गई।

हम बात कर रहे हैं एबीसी 24 न्यूज चैनल की जहां पर एंकर नताशा एग्जलबे शाम का न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थी। ब्रेक के दौरान वह स्टूडियों में रिलेक्स होकर अपने पेन के साथ खेलने लगी। एंकर को अभी स्पोर्ट्स की खबरें पढ़नी थी, बावजूद इसके वह अपने पेन से खेलती रही। उसे पता भी नहीं चला कि ब्रेक कब खत्म हुआ और उसका पेन से खेलता हुआ वीडियो ऑन एअर जा रहा है। इसके कुछ सेकेंड के बाद उसे अंदाजा हुआ कि वह ऑफ एयर नहीं है। उस समय एंकर की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

https://youtu.be/uvyy7ixp8JY

एंकर काफी अचंभित हुई और उसने तुरंत ही पेन हाथ से छोड़ दिया। इसके बाद उसने स्थिति पर काबू पाने के लिए स्पोर्ट्स सेगमेंट पढ़ने के लिए दूसरे एंकर को बोला। खैर एंकर की यह गुदगुदाने वाली प्रतिक्रिया लोगों को काफी पंसद आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं इस वीडियो को करीब सौ बार देख चुका हूं लेकिन फिर भी मन नहीं भरा और बार-बार इसे देखने का मन कर रहा है। मैंने ऐसा वीडियो अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। वहीं एक ने कमेंट किया एंकर न्यूज पढ़ने के बजाए दिन में सपने देख रही थी।

किसी एंकर द्वारा ऐसी गलती करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। 2013 में एक गंभीर विषय के बारे में खबर बताने के दौरान एंकर बीच में जोर-जोर से हंसने लगी थी। इसके बाद एंकर पर दवाब बनाया गया कि वह अपनी गलती के लिए मांफी मांगे। कई एंकर लाइव के दौरान स्टूडियों के अन्य लोगों से बात करने लगते हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि लोग उनकी आपसी बातचीत सुन रहे हैं।