विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विनोद बंसल एक टीवी डिबेट में अपने दावे पर अड़े हुए थे। वह बार-बार अपनी बात को सही ठहरा रहे थे। मगर हकीकत कुछ और ही निकली। टीवी न्यूज एंकर ने वीडियो चलवाकर सच्चाई का सबूत दिखाया, जिस पर उनकी बोलती बंद हो गई। एंकर इसके बाद उनसे माफी मांगने के लिए बोलीं, जिस पर वह नजरें चुराते दिखे। यह मामला हिंदी चैनल न्यूज 24 के कार्यक्रम ‘सबसे बड़ा सवाल’ का है। डिबेट में एंकर साक्षी के साथ विहिप नेता समेत कुछ और मेहमान भी थे। ‘पीएम मोदी ने कांग्रेस की गौ भक्ति पर क्यों उठाए सवाल’ विषय पर चर्चा हो रही थी। उसी बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का जिक्र आया। एंकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने खुले आम कहा था कि वह बीफ खाते हैं। साथ ही चुनौती भी दी थी कि उन्हें कोई रोक सकता है तो रोक ले।
बंसल ने एंकर की इसी बात को गलत बताया। दावा किया कि रिजिजू ने आज तक ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया। बकौल बंसल, यह वॉट्सऐप की खबर होगी। मैं इस प्रकार की खबरों को खबर नहीं मानता। रिजिजू ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।” देखिए डिबेट के दौरान आखिर क्या हुआ था-
#सबसेबड़ासवाल में @vinod_bansal ने कहा किरण रिजिजू ने कभी नहीं कहा था की वो बीफ खाते है, @news24tvchannel ने दिखाया किरण रिजिजू का बीफ वाला बयान.@sakshijoshii pic.twitter.com/OuqorKx6kD
— News24 (@news24tvchannel) November 18, 2018
Beef Ban पर किरण रिजिजू का बयान: ‘मैं बीफ खाता हूं, रोक सको तो रोक लो’
फिर क्या था, एंकर ने भी उन्हें गलत ठहराया और सबूत दिखाने की बात कही। फौरन उन्होंने टीवी स्क्रीन पर रिजिजू के उसी पुराने बयान का वीडियो चलवाया जिसमें वह बोले थे, “मैं बीफ खाता हूं। मैं अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखता हूं। क्या मुझे कोई रोक सकता है?”
एंकर द्वारा यह वीडियो क्लिप स्क्रीन पर चलवाने के बाद बंसल का चेहरा देखने लायक था। उनके पास जवाब नहीं था, लिहाजा वे गोल-गोल बातें घुमा रहे थे। एंकर ने आगे उनसे माफी मांगने के लिए कहा। उस दौरान विहिप नेता के चेहरे के हाव-भाव ही साफ बता रहे थे कि वह सबके सामने कैसे बेकनकाब हो गए।