जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने टीवी डिबेट में आई लव यू कह दिया। शो की एंकर, त्यागी के इन लफ्जों को सुनकर अपनी हंसी न रोक सकीं। लाइव कार्यक्रम में इस दौरान कई पार्टियों के नेता व अन्य मेहमान भी थे। उन लोगों के चेहरों पर भी प्रेम के ढाई आखर सुनकर मुस्कान छूट आई थी। मामला बुधवार (23 मई) का है। जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। बेंगलुरू में उनके शपथ समारोह पर विपक्ष का जमावड़ा देखने को मिला। हिंदी चैनल आज तक पर इसी को लेकर लाइव डिबेट हो रही थी।
शो का नाम था- हल्ला बोल। अंजना ओम कश्यप इसकी एंकर थीं। उनके साथ शो में वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, पूर्व न्यूज रीडर नलिनी सिंह, एसएडी नेता मनजिंदर सिरसा, जदयू महासचिव केसी त्यागी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया, टीवी टुडे नेटवर्क के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, टीएमसी समर्थक मनोजत मंडल और सपा प्रवक्ता नावेद सिद्दीकी उपस्थित थे।
हुआ यूं कि जदयू नेता, बसपा के नेता की किसी बात पर नाराज हो गए थे। उन्हें जब उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया, तो वह बोले- “मुझे सुधींद्र भदौरिया आपसे मोहब्बत है। आपका बुरा जवाब भी मुझे बुरा नहीं लगता। आई लव यू” फिर क्या था अंजना इसी पर खिलखिला कर हंसने लगीं, जबकि अन्य मेहमान भी मुस्कुरा रहे थे। सपा प्रवक्ता नावेद सिद्दीकी बाद में उनकी इस प्रतिक्रिया पर बोले कि क्या बात है!
देखिए क्या हुआ था वीडियो में–
जदयू नेता ने इससे पहले कहा था कि कुमारस्वामी के शपथग्रहण पर विपक्ष के जुटने को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार के शपथ समारोह में भी सभी दलों के नेता पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मदद से बनने वाली सरकार अधिक दिनों तक नहीं चल पाती है। इतिहास भी इस बात का गवाह रहा है।