तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने खूब तबाही मचाई है। भूकंप के बाद के हालात को देखकर लोगों के अंदर सिहरन पैदा हो गई। अभी तुर्की और सीरिया के लोग विनाशकारी भूकंप से उबर भी नहीं पाए थे कि 20 फरवरी को भी 6.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कार में लगे कैमरे में रिकाॅर्ड हो गया।

तुर्की में आया था एक और भूकंप

पिछले दिनों आए भयंकर भूकंप में लगभग 47,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। 20 फरवरी को एक बार फिर भूकंप आने से लोगों में एक बार फिर दहशत फैल गई। कार में लगे कैमरे रिकाॅर्ड वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले आसपास की बिजली गुल हो जाती है और फिर तेजी से जमीन के साथ आसपास की कारें भी हिलने लगीं।

वायरल वीडियो देख प्रार्थना करने लगे लोग

@freaky_hamna यूजर ने लिखा कि ये बेहद डरावना है, हे ईश्वर हम पर रहम करो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि रात आठ बजे ऐसे धरती हिलने लगी जैसे किसी ने अलार्म सेट किया हो। @Mystery26265713 यूजर ने् लिखा कि तुर्की के लोगों को तुरंत आसपास के इलाकों में शिफ्ट हो जाना चाहिए। @AmbassadorJawad ने लिखा कि पिछले भूकंप की तबाही से बमुश्किल उबर रहे थे, तुर्की और सीरिया में एक और भूकंप आने की दुखद खबर अविश्वसनीय रूप से विनाशकारी है।

एक यूजर ने लिखा कि पूरे विश्व को मिलकर तुर्की के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि तुर्की में बार-बार भूकंप क्यों आते हैं? यह एक प्राकृतिक घटना नहीं है। पृथ्वी के दुश्मन ऐसा कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुर्की के लोग अभी पिछले आपदा से उबर नहीं पाए थे कि एक और भूकंप आ गया, आखिर ये कहां जाकर रुकेगा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेफने शहर में रात करीब 8:04 बजे भूकंप आया। इसके झटके उत्तर में 200 किमी अंताक्य और अदाना के शहरों में भी महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने देश में भूकंप से मौत के पुष्ट मामलों की संख्या 41,156 बताई है। तुर्की और सीरिया दोनों जगहों को मिलाकर अबतक 44,844 लोग भूकंप से मारे जा चुके हैं।