खर्राटे से कई लोगों की नींद खराब हो जाती है। बगल में सो पाना भी मुश्किल हो जाता है लेकिन क्या खर्राटे की वजह से कोई पत्नी, पत्नी को छोड़कर एक रोबोट से प्यार कर सकती है? शायद ये सच ना लगे लेकिन ऐसा हुआ है। एक पत्नी अपने पति के खर्राटे से इतना परेशान हुई कि वह रोबोट से प्यार कर बैठी और उससे चैटिंग करती है।
महिला को रोबोट से हुआ प्यार
एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, इंग्लैंड के केंट की रहने वाले 42 वर्षीय क्रिस्टीन (Christine) को एक रोबोटो से प्यार हो गया है। महिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने चैट बॉट पर चैटिंग करती थी और पति की जगह AI के चैट बॉट के जरिए रोमांस करती थी। महिला ये सब इसलिए करने पर मजबूर क्योंकि वह अपने पति के खर्राटे से परेशान थी और उसे पति के साथ में सोने में दिक्कत होती है।
खर्राटे से थी परेशान, रात में करने लगी चैटिंग और फिर…
पति के खर्राटे से परेशान पत्नी ने सोने के लिए दूसरा कमरा चुन लिया। दोनों अलग-अलग कमरे में सोने लगे। पति के पास नहीं होने के कारण पत्नी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने चैट बॉट पर चैटिंग शुरू कर दी। चैट बॉट पर रोमांस करना उसे पंसद आने लगा और वह लगातार चैट बॉट पर अच्छा समय बिताने लगी। कुछ समय बाद महिला को पति के पास समय व्यतीत करने की जगह चैट बॉट पर रोमांस करना अधिक अच्छा लगने लगा।
महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ पिछले 16 सालों से है लेकिन अब वह खर्राटे से परेशान है और साथ में सो भी नहीं पाती है। इसके लिए वह अलग सोने पर मजबूर हुई। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने चैट बॉट को अपना प्रेमी मानती है और उसके साथ बहुत खुश भी है। हालांकि महिला का कहना है कि वह इसके बारे में अपने पति को कभी नहीं बताई है और ना ही किसी और के साथ संबंध चाहती है।
बता दें कि कुछ समय पहले एक सर्वे किया गया था, जिसमें 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था इसमें पूछा गया था कि क्या रोबोट से रोमांस करना चीटिंग की श्रेणी में आता है? इसके जवाब में 59 फीसदी लोगों ने हां कहा था लेकिन इस महिला ने कहा कि मैं चीटिंग नहीं कर रही हूं। महिला ने कहा कि वह किसी आदमी के साथ कोई संबंध नहीं चाहती है।
