रांझना और तनु वेड्स मनु जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें कई बार ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ता है। स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए कई बार लोग हद भी पार कर जाते हैं। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है। कुछ लोग स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए सारी हदें पार कर गए। हालांकि सोशल मीडिया में ही बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जो स्वरा भास्कर के समर्थन में आगे आए हैं।
दरअसल हुआ ये कि स्वरा भास्कर ने नए साल के पहले दिन ट्विटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट की। बिना मेकअप वाली इस फोटो के साथ स्वरा ने लिखा- पुराना साल चला गया। मैं 2019 को बिल्कुल बी याद नहीं करूंगी। आप लोगों से निवेदन है कि 2020 में कुछ ऐसा मत करना कि मेरा मुंह ऐसा ही बने।
स्वरा भास्कर की इस फोटो पर हमेशा की तरह कुछ लोग ट्रोल करते हुए कमेंट करने लगे। इन लोगों के कमेंट्स इतने अश्लील और भद्दे हैं कि उन्हें यहां पर दिखाया भी नहीं जा सकता। इस तरह से अभद्रता की हदें पार करने वालों पर स्वरा भास्कर ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।
स्वार भास्कर को भद्दे कमेंट करने वालों में से ज्यादातर ट्रोल्स खुद को कट्टर हिंदू, राष्ट्रवादी औऱ मोदी भक्त बताते हैं। ऐसे ट्रोल्स को जवाबी हमला करते हुए स्वरा के सपोर्ट में उतरे लोग लिख रहे हैं- आप स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के सारे अश्लील कमेंट पढ़कर उनके बॉयोडाटा देख लीजिए। एक ही ‘संस्कारी कुल’ के हैं सब। ये सब मानसिक व्यभिचारी स्वयंभू ‘देशभक्त’ हैं। पता नहीं अपने आसपास की लड़कियों को ये लोग किस नज़र से देखते होंगे। धिक्कार है ऐसे लोगों पर।
आप @ReallySwara के इस ट्वीट के सारे अश्लील कॉमेंट पढ़कर उनके बॉयोडाटा देख लीजिए. एक ही ‘संस्कारी कुल’ के हैं सब .ये सब मानसिक व्यभिचारी स्वयंभू ‘देशभक्त’ हैं .
पता नहीं अपने आसपास की लड़कियों को ये लोग किस नज़र से देखते होंगे .
धिक्कार है ऐसे लोगों पर .. https://t.co/BrH26UNKAO— Ajit Anjum (@ajitanjum) January 2, 2020
I am not fan of @ReallySwara
But comments in this post made me tweet here
Just forget they are Nationalist
They are not humans even
Thr mothers probably feel ashamed after reading thr tweets.Shame on such ppl
Shame on such ideology. https://t.co/CuDbmuYpAy— Simmi Ahuja (@SimmiAhuja_) January 1, 2020
अभिनेत्री @ReallySwara के इस ट्वीट पर कमेंट्स पढिए, ये कमेंट्स बलात्कारी समाज के लोगों द्वारा किये गए हैं। इनमे से अधिकतर खुद को कट्टर हिंदू बताते हैं।पिछले दिनो हैदराबाद मे एक डाॅक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद ट्वीटर पर रेपिस्टो के लिए फांसी मांग रहे थे।
— Wasim Akram Tyagi (@akramtyagi) January 1, 2020
यहां पर कमेंट पढ़ कर बहुत दुख हो पर हैरानी की कोई बात नहीं है क्योंकि यह अंधभक्त आते ही गुफा के अंदर से हैं इन्हें लड़कियों की इज्जत करना बिल्कुल भी नहीं आता
— (YAAR_MALIK) (یار) (@AKEEL_MALIM) January 2, 2020
इन सभी डर्टी कमेंट करने वालों के प्रोफाइल चेक किजिये ‘कीचड़ मे कमल है या कमल ही कीचड़’ सच जान जाओगे!
— सत्य वचन (@TahirKh25745576) January 2, 2020
बता दें कि स्वरा एक राजनीतिक दल से असहमति जताते हुए अकसर सोशल मीडिया में अपनी आवाज बुलंद करती रहती हैं। नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ भी स्वरा ने मोर्चा खोला हुआ है। इसके अलावा स्वरा अकसर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं।