साल 2025 का आखिरी महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और कुछ दिनों में यह साल भी हमें अलविदा कह देगा। हर साल की तरह इस साल भी सर्च इंजन गूगल ने ‘Year in Search’ की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में साल के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड शामिल होते हैं। इस साल के टॉप 5 कीवर्ड में एक नंबर 5201314 हर किसी को हैरान कर रहा है जो गूगल पर सबसे अधिक भारतीयों के द्वारा सर्च किया गया है।

इस साल गूगल ट्रेंड में इस नंबर ने बनाई जगह

Google पर ट्रेंड करने वाला 5201314 नंबर आखिर है क्या? इस नंबर का क्या मतलब है? कुछ इस तरह के सवाल लोगों के मन में कौंध रहे हैं। इस साल जहां एक तरफ लोगों ने गूगल पर युद्ध, सीजफायर और मॉकड्रिल जैसे शब्दों को काफी सर्च किया तो वहीं दूसरी तरफ लोगों ने 7 अंकों के इस नंबर को भी सबसे ज्यादा सर्च किया। इस नंबर को लेकर हर अधिकतर भारतीयों ने दिलचस्पी दिखाई।

मेट्रो के सफर ने बदल दी युवक की पूरी जिंदगी, एक Viral फोटो ने खत्म कर दी सारी परेशानी, हैरान कर रही किस्मत के खेल की पूरी कहानी

प्यार और इमोशंस से जुड़े हैं इस नंबर के तार

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2025 में Google पर ट्रेंड करने वाला यह नंबर 5201314 प्यार और इमोशंस से लिंक रखता है। यह नंबर एक चीनी इंटरनेट स्लैंग है। इस 7 अंकों के नंबर का मतलब है, ” मैं तुम्हें पूरी जिंदगी प्यार करता/करती हूं।” आसान भाषा में इसे ऐसे समझा जा सकता है कि 5201314 सिर्फ एक नंबर नहीं बल्कि प्यार का इजहार करने का डिजिटल अवतार है। जैसे भारत में I Love You को कोड में 123 कहते हैं उसी तरह यह ट्रेंड भी प्यार और फीलिंग्स से जुड़ा हुआ है।

चीन से हुई इस कोड की शुरुआत

प्यार का इजहार करने वाले इस कोड की शुरुआत चीन में इंटरनेट कल्चर से हुई। जब 520 को मंदारिन भाषा में बोला जाता है, तो इसकी ध्वनि बहुत हद तक (wǒ ài nǐ)) जैसी लगती है, जिसका मतलब होता है-मैं तुमसे प्यार करता हूं।

वहीं 1314 की आवाज (yī shēng yī shì) जैसी होती है, जिसका मतलब है-पूरी ज़िंदगी। इन दोनों को जोड़ने के बाद तैयार होता है-‘मैं तुम्हें जीवन भर के लिए प्यार करता हूं’