आए दिन सोशल मीडिया में ऐसा कुछ दिख जाता है जिसे देख हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ये लोग ऐसी चीजें सोशल मीडिया में शेयर क्यों करते हैं। इस मामले में टिकटॉक कुछ ज्यादा ही आगे है। इस ऐप पर लोग ऐसे-ऐसे वीडियोज शेयर करते हैं कि आप भी अपना सिर पकड़ लें। Tik Tok पर ऐसे वीडियोज को देखते हुए #WaitASecToReflect ट्रेंड कर रहा है। #WaitASecToReflect लोगों से कुछ भी ऑनलाइन पोस्टिंग के खिलाफ अपील करता है।
टिकटॉक पर मामला तब गंभीर हो गया था जब मद्रास हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार को इसे बैन करने का निर्देश दिया था। कोर्ट का कहना था कि इस ऐप के जरिए आसानी से पोर्नोग्राफिक कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है। सरकार ने इस ऐप पर बैन लगाया भी लेकिन कुछ समय बाद इस पर से प्रतिबंध हटाना पड़ा। बैन हटाने की शर्त रखी गई कि इस ऐप पर किसी भी तरह से अश्लील आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट नहीं किये जाएंगे।
‘ऑनलाइन दुनिया को सबके लिए सुरक्षित बनाए रखने के लिए महज चंद सेकेंड लगते हैं। तो अगली बार से आप टिकटॉक पर या फिर किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ अपलोड करें तो #WaitASecToReflect. आप भी हमारे साथ आएं और अपना #WaitASecToReflect मोमेंट हमारे साथ साझा करें।’ टिकटॉक ने अपने हैशटैग पेज पर इस कैप्शन को शेयर किया है।
देखिए इसी हैशटैग के साथ शेयर किए गए तमाम ट्रेंडिंग टिकटॉक वीडियोज:
लोग इस हैशटैग के साथ लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप लोग कोई भी ऐसी चीज ना शेयर करें जिसे लेकर किसी को किसी भी तरह से नुकसान या दिक्कत हो।