उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहीं सोमवार सुबह एक किसान अपने गन्ने की फसल देखने गया था। वह खेत के पास पहुंचा था कि अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींच कर गन्ने के खेत के अंदर ले गया। इधर जब लोगों ने गन्ने के खेत से आ रही अजीब आवाजों को सुना तो वे अंदर गए। खेत के अंदर जान के बाद जब उन्होंने सामने के मंजर को देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, जमीन पर किसान खून से लथपथ पड़ा हुआ था। बाघ के हमले के कारण उसकी मौत हो गई थी।
वन विभाग के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के बड़ी फुलहर गांव में बाघ ने एक किसान दयाराम (39) पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद किसान की मौत हो गयी।
खेत पर गया था किसान-
दयाराम सुबह अपने घर के सामने खेत में गन्ने की फसल देखने गया था, जहां पहले से बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया और गन्ने के खेत में 20 मीटर अंदर तक घसीट ले गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे तब तक दयाराम की मौत हो चुकी थी।
घटना के बारे में प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भरत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। मृतक किसान दयाराम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि दो माह से क्षेत्र में बाघ घूम रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है। इस घटना से आस-पास के लोगों ने दहशत है।