मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के ‘बफर जोन’ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। हुआं यूं कि जंगली सूअर का शिकार करते समय बाघिन उसके साथ कुएं में गिर गई। दोनों का वीडियो अब वायरल हो रहा है। दोनों एक साथ कुएं में फंस गए।

पीटीआई के अनुसार, पीछा करने के दौरान गलती से एक बाघिन और एक जंगली सूअर कुएं में गिर गए। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार घंटे के अभियान के बाद करीब तीन वर्षीय बाघिन और जंगली सूअर को हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग कर कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रिजर्व के उपनिदेशक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना खवासा ‘बफर जोन’ के हरदुआ गांव के पास उस समय हुई, जब बाघिन अपने शिकार जंगली सूअर के पीछे दौड़ पड़ी।

अजगर के साथ स्टंट न करें! 15 फुट विशाल सांप को अपने पैरों से नदी से बाहर खींचने लगा शख्स, Viral Video सहमे लोग

उन्होंने आगे बताया कि पीछा करने के दौरान बाघिन कुएं में गिर गई और जंगली सूअर भी हमले से बचने की कोशिश करते हुए उसी जलाशय में गिर गया। सिंह ने बताया कि बाघिन को पानी में संघर्ष करते हुए देखने के बाद रस्सी की मदद से एक खाट को कुएं में उतारा, जिसपर वह बैठ गई। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से कुएं में पिंजरा डाला और बाघिन को सुरक्षित पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर को भी इसी तरह बचाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि दोनों जंगली जानवरों को बचाने के लिए करीब 60 बचावकर्मी अभियान में शामिल हुए। सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने बाघिन को सागर जिले के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ने का निर्देश दिया है। इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, आपकी क्या राय है।

पत्नी बार-बार बदलती थी बिंदिया, पति लगा गिनने तो थाने पहुंचा मामला, फिर…, आगरा का अजीबोगरीब मामला