बंदरों की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बंदर कई बार कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं और फिर उनके पीछे-पीछे भागना पड़ता है। कई बार सामान वापस मिल जाता है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। कुछ वक्त पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बंदर कुत्ते के बच्चे को लेकर काफी समय तक उछल कूद करता रहा था, बड़ी मुश्किल से कुत्ते के बच्चे की जान बचाई गई थी। अब एक बच्चे को लेकर एक बंदर के भाग जाने की खबर सामने आई है।
खबर चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत की है, जहां तीन साल की बच्ची को लेकर एक बंदर पहाड़ियों पर भाग गया। बताया जा रहा है कि मां-बाप खेत में काम कर रहे थे, बच्ची को एक पेड़ के नीचे छोड़ दिया था। बंदर आया और बच्ची को लेकर भाग गया। जब मां-बाप को पता चला कि उनका बच्चा है ही नहीं तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। तब उन्हें पता चला कि बंदर, बच्ची को लेकर पहाड़ी पर चला गया है।
पुलिस ने बच्ची को खोज निकाला
मां-बाप ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक बड़े बंदर को आस पास देखा है, कुछ जगहों के सीसीटीवी वीडियो निकाले गए तो बंदर के बारे में सुराग मिला। पुलिस ने खोजबीन की तो बच्ची पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची सुरक्षित थी। उसे अधिक चोटें भी नहीं आई थीं, शरीर पर कुछ खरोंच के निशान थे। बच्ची से जब बंदर के बारे में बारे में पूछा गया तो उसने इशारा करते हुए बताया कि वह पहाड़ी पर चला गया। हालांकि बच्ची काफी डर गई थी और वह कुछ भी नहीं बोल रही थी।
वहीं मां बाप ने बताया कि हम बच्ची को छांव में रखकर काम कर रहे थे, कुछ सेकंड के लिए हमारा ध्यान बच्ची पर से हट गया। इसके बाद वह गायब हो गई। हमने इसकी सूचना पुलिस को दी। हम पुलिस को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने बेहद कम समय में हमारी बच्ची को खोज निकाला, जो सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें:
दुनिया में सबसे ज्यादा दिन जीने वाले कुत्ते की हुई मौत, नाम पर दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
पांचवी मंजिल से कुत्ते ने लगा दी छलांग, उठा और फिर चल दिया; वीडियो हो रहा वायरल