सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। चीन की सड़कों पर दिखे इस हैरान कर देने वाले नजारे की हर जगह चर्चा की जा रही है। दरअसल, इस वक्त इंटरनेट पर चीन की सड़कों पर एक तिपहिया ऑटो पर सवार हुई कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन चक्कों वाला एक वाहन अपने साइज से दुगनी कार को अपने ऊपर लादकर ले जा रहा है। इस नजारे को देखने वालों को काफी आश्चर्य हो रहा है। हर कोई यह सोच रहा है कि छोटी सी गाड़ी इतनी बड़ी कार को कैसे लादकर ले जा सकती है।

ट्विटर पर पीपुल्स डेली चीन के द्वारा यह वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लापरवाह ड्राइवर सड़कों पर है। दक्षिणपूर्व चीन के झेजियांग प्रांत की सड़कों पर एक व्यक्ति अपनी कार को ऑटो पर लादकर ले जा रहा था।’ वीडियो में दिख रहा है कि एक ब्लैक सिडान कार छोटे से ऑटो के ऊपर आड़ी रखी हुई है और ऑटो ड्राइवर बिना किसी डर के, धड़ल्ले से ड्राइव कर रहा है।

अब आप लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्यो हो गया कि ऑटो के ऊपर कार को लादकर ले जाना पड़ा, तो हम बता दें कि कार रन डाउन हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो ड्राइवर के ऊपर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते 13500 रुपए का फाइन कर दिया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि चीन की सड़कों पर इस तरह का हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला हो। इससे पहले भी चीन की भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक महिला मिनी बंपर चलाते दिखी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। हालांकि पुलिस ने महिला की बंपर कार जब्त कर ली थी।