कश्मीर में फैली अशांति के बीच तीन और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियोज कश्मीर के हैं। इसमें से एक से एक वीडियो में सेना के कथित तौर पर सेना के चार जवान पुलवामा डिग्री कॉलेज के एक छात्र को जमीन पर गिराकर बेंत से उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में तीन युवक हिरासत में सेना के एक वाहन में दिख रहे हैं और कथित तौर पर एक जवान उन्हें पाकिस्तान को कोसने और ‘‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’’ जैसे नारे लगाने को मजबूर करता नजर आ रहा है। वहीं तीसरे वीडियो में कथित तौर पर सेना के लोगों ने कुछ कश्मीरी लोगों को पकड़कर बैठा रखा है। उन लोगों से पूछा जा रहा है कि क्या वे ही पत्थर फेंकने का काम किया करते थे ? वीडियो में जवान युवकों को थप्पड़ मारने और डंडे से उनकी पिटाई करने से पहले पूछता है, ‘आजादी चाहिए तुमको।’ सेना के वाहन में बैठे युवकों में से एक के माथे से खून बहता दिख रहा है।

ये वीडियो किसने बनाए हैं यह पता नहीं चला है लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब चल रहे हैं और कश्मीर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग इनकी निंदा कर रहे हैं। सेना ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो की सचाई का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर पथराव करने वालों को काबू में रखने के लिए सेना के जवानों ने एक युवक को जीप के आगे बांध दिया था और उसे बडगाम जिले के कई गांवों में घुमाया गया था।

देखिए तीनों वीडियो

हम इन वीडियोज की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं। पाठक कृपया अपने विवेक से काम लें।