पहलवान ग्रेट खली ने एक दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खली ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में दोनों एक दूसरे का शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेट खली ने पीएम मोदी से मुलाकात करके उनके नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। टि्वटर पर तस्वीर के साथ खली ने लिखा है, ‘मैंने आज एक अच्छे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’

खली ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए अच्छा कदम है, हालांकि, कुछ लोगों को इसकी वजह से परेशानी हो रही है। उनका मानना है कि इससे देश का भला होगा। खली ने कहा, ‘उन्होंने(पीएम मोदी) यह फैसला देश के हित में लिया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मैंने उन्हें बताया कि यह देश के लिए अच्छा है, हालांकि इससे कुछ लोगों को परेशानियां हो रही हैं। लेकिन यह अस्थाई तौर पर है। यह लंबे समय के लिए देश की मदद करेगा।’

खली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर को उनकी अन्य तस्वीरों की तरह इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। अर्जुन नाम के एक टि्वटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘राइट साइड में ग्रेट खली और लेफ्ट साइड में पॉकेट खाली के लिए जिम्मेदार आदमी।’ The-Lying-Lama नाम के एक यूजर ने कैप्शन में केवल लिखा है, ‘112 इंच’। BatmanKiBilli नाम के यूजर ने तस्वीर का कैप्शन दिया है, ‘खली ऐसे लग रहे हैं-प्लीज मोदीजी बस फोटो बहुत हुआ जाने दो मुझे एटीएम की लाइन में लगना है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी- आप क्या बोलते हैं वो समझ नहीं आता, खली- और आप जो करते हैं वो समझ नहीं आता।’

https://twitter.com/zoomphatak/status/804381814957559808