इंडियन नेशनल कांग्रेस के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर 12 जुलाई को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गई। तस्वीर में राहुल गांधी कुछ लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था ‘मैं यहां भारत को आरएसएस से बचाने के लिए हूं। मैं यहां भारत को नरेंद्र मोदी से बचाने के लिए हूं।’ तस्वीर में राहुल लोगों को किसी बात का भरोसा दिलाते नजर आ रहे हैं, जिस पर वे लोग तालियां बजाते दिख रहे हैं।

इसके बाद लोगों ने इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। दिनभर सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल की इस तस्वीर का मजाक उड़ाया। लोगों ने राहुल की इस तस्वीर को खुद के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। नीचे देखें सोशल मीडिया पर कैसे उड़ा राहुल की तस्वीर का मजाक…