पाकिस्तान ने अंदरुनी हालात के बारे में पूरी दुनिया जानती है। अपनी अंदरुनी समस्याओं से झूझ रहे पड़ोसी मुल्क के नेताओं को भारत के प्रधानमंत्री मोदी फूंटी आंख नहीं सुहाते लेकिन वहां के पत्रकार मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं। पाकिस्तान के पत्रकारों को पीएम मोदी के काम करने का तरीका बेहद पसंद आता है। समय- समय पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें पाकिस्तान के पत्रकार पीएम मोदी की तारीफ ने कसीदे पढ़ते नजर आते हैं। true indian rajiv dixit नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड़ हुए एक वीडियों में दिख रहा है कि किस तरह बहस के दैरान पाकिस्तान पत्रकार भारत की तारीफ कर रहे हैं।

पाकिस्तान से आती रहती है गीदड़ भभकी- पाकिस्तान की और भारत को कई बार गीदड़ भभकी दी जाती है। कुछ समय पहले ही आतंकी संगठन जमात उद दावा के मुखिया हाफ़िज सईद ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि कश्मीर के उसके आतंकवादी भारत के टुकड़े कर देंगे। ऐसा पहली बार नहीं था। हाफिज सईद ने बार पत्रकारों से बात करते हुए कई बार भारत के खिलाफ जहर उगला है।

बौखला गया था हाफिज सईद- भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसके बाद हाफिज सईद ने इसे फर्जी करार दिया था। हाफिज ने दावा किया है कि उसके आतंकियों ने भारत में सर्जिकल स्ट्राइक किया है। भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए हाफिज ने पाकिस्तान की तारीफ में भी कसीदे पढ़े हैं। साथ ही धमकी भरे अंदाज में कहा है कि पाकिस्तान अब 1971 वाला देश नहीं है बल्कि वो परमाणु हथियार संपन्न देश है।