प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से विधायक व जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एक समाचार चैनल से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की। इस इंटरव्यू के दौरान पत्रकार द्वारा उनसे सवाल किया गया कि आपका ऐसा कौन सा खौफ है कि लोकल नेता आप के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते हैं? कुंडा एमएलए ने इस सवाल का जवाब दिया।

दरअसल यह इंटरव्यू ‘द लल्लनटॉप’ चैनल के कार्यक्रम ‘जमघट’ में हुआ। जिस में पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने कहा कि 2017 में आपके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता से आपका नाम लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। आपका ऐसा कौन सा खौफ है कि लोकल के नेता चुनाव नहीं लड़ते बल्कि दूसरे जिलों से आकर नेता यहां पर आप के खिलाफ पर्चा दाखिल करते हैं?

राजा भैया ने इसके जवाब में कहा, ‘ कोई प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर रहा है और उसे कोई अराजक तत्व मिल गया। जिसके बाद आपके रिपोर्टर ने उनसे मेरा नाम लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ये तो अच्छी बात है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह कहां लिखा गया है कि अराजक तत्वों शाम को ही मिलते हैं सुबह नहीं।

कुंडा की सीट फंसी हुई है? : इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने राजा भैया से पूछा कि क्या इस बार कुंडा और आपके बगल की बाबागंज की सीट फंसी हुई है? इसीलिए आप चाहते हैं कि कुछ और दलों के साथ आपका गठबंधन हो जाए? राजा भैया ने इसके जवाब में कहा – आप किसी भी नेता से इस तरह का सवाल पूछेंगे तो वह कहेगा कि हमारे साथ पूरा जनसमर्थन है।

उन्होंने आगे कहा कि हमें हर बार से ज्यादा इस बार अपने कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं। इस चुनाव में बड़ी संख्या में युवा भी जुड़ कर चुनाव का संचालन कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि हर बार की तरह इस बार भी हम और अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव चुनावी मैदान में हैं, वहीं बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया है।