केंद्रीय कंपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को एक ऐसे शख्स को जन्मदिन की बधाई दी जो ना तो कोई राजनेता है, ना अभिनेता और ना ही कोई बड़ी शख्सियत। स्मृति ने सरल पटेल नाम के शख्स को जन्मदिन की बधाई दी। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, “Birthday greetings @SaralPatel007, blessings from Auntyji” (जन्मदिन मुबारक सरल पटेल, आंटी की तरफ से शुभकामनाएं)”। दरअसल यह वही सरल पटेल हैं जिन्हें एक बार स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट के जवाब में “ग्रामर ठीक कर लो बेटा” कहा था। सरल पटेल ने अपना अपना नाम ट्विटर पर बदलते हुए ‘बेटा सरल’ कर लिया था। इसके बाद सरल काफी चर्चा में रहे थे।
Birthday greetings @SaralPatel007 , blessings from Auntyji 🙂
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) December 8, 2016
गुरुवार को सरल का जन्मदिन था। कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए पूछा था कि क्या उन्हें आंटी “स्मृति ईरानी” ने भी विश किया या नहीं। हालांकि कुछ समय बाद उनकी यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई और केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए सरल को जन्मदिन की बधाई दी। सरल ने भी तुरतं इस ट्वीट का रिप्लाई किया। सरल पटेल ने लिखा, “यह शिष्ट राजनीति है। मैं ‘आंटीजी’ का ‘बेटा’ कहलाकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।”
This is politics with grace! Something which truly makes me proud to be a 'Beta' of 'Dear' Auntyji. #Respect https://t.co/nIMXCnISWs
— Saral Patel (@SaralPatel) December 8, 2016
स्मृति इरानी के इस तरह जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर कई ट्विटर यूजर्स ने मंत्री की प्रशंसा की। एक यूजर ने लिखा, मैम यह बहुत अच्छा आचरण है। जन्मदिन की बहुत बधाई सरल। अहमदाबाद में रहने वाले सरल पटेल पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं।
जानिए कैसे मशहूर हुए थे सरल:
जून महीने में टि्वटर पर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ‘DEAR’ शब्द पर आपत्ति जताने के बाद स्मृति ईरानी की काफी खिंचाई हुई थी। इसी विवाद में सरल पटेल ने भी एक ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट में व्याकरण की गलती होने के कारण स्मृति ईरानी ने उन्हें कहा था,”Grammar theek karo beta”
Grammar theek karo beta https://t.co/shpoOlnnEf
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) June 14, 2016