बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी को ट्वीट के जरिए एक सलाह दी है। तेजस्वी ने उनसे बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी की मांग करते हुए ‘एंटी दारू स्क्वाड’ बनाने की सलाह दे दी। तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उनकी खूब खिंचाई की। कुछ ने लिखा कि आप पहले अपने राज्य को ठीक से देख लीजिए फिर दूसरों को सलाह दीजिएगा। वहीं कुछ ने उलटे तेजस्वी यादव को ही सलाह दे डाली कि- उपमुख्यमंत्री जी आपके बिहार में तो एंटी क्राइम स्क्वाड की सख्त जरूरत है, उसपर ध्यान दीजिए। एक यूजर ने तो उन पर निजी हमला करते हुए यहां तक लिख दिया कि, ‘आदरणीय आप अपनी चिंता कर लो, एंटी चारा चोर स्क्वाड बना लिया कहीं योगी ने तो आपका यूपी में जाना दूभर हो जायेगा।’ गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पड़ोसी राज्यों से शराबबंदी लागू करने की मांग करते रहे हैं।

 

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘योगीजी इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिए। शराब तन-मन के साथ-साथ समाज और देश को भी दूषित करती है। एक एंटी_दारू_स्क्वाड भी बना लीजिए।’ राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये। तीनों ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शराबबंदी की मांग की है। तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि अगर आदित्यनाथ सही मायने में योगी हैं और धर्म के सच्चे पैरोकार हैं तो उन्हें पूर्ण रूप से शराबबंदी कर देनी चाहिए।

 

यूपी सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में गुटखा और पान मसाले के प्रतिबंध पर भी तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए एक और ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि योगी जी शराब पान और गुटखे से ज्यादा खतरनाक होती है। सबसे पहले आप प्रदेश में शराबबंदी करिए। साधुओं के गुण बताते हुए तेजस्वी ने योगी आदित्यनाथ से यह भी कहा कि धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी और संन्यासी तो हमेशा नशे के विरुद्ध रहते हैं।

 

आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में सक्रिय तौर पर उतरने के बाद से ही तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। आए दिन वो फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बात रखते आए हैं। इस बार भी उन्होंने बिहार की तरह ही यूपी में भी शराबबंदी की सलाह देते हुए आदित्यनाथ से इसे जल्द लागू करने की मांग की है।