भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (INC) के नेता व सिविल राइट्स एक्टिविस्‍ट तहसीन पूनावाला ट्विटर पर एक तस्‍वीर को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, गुरुवार (29 मार्च) को पूनावाला की शादी की सालगिरह थी। इस मौके पर पत्‍नी मोनिका को बधाई देते हुए उन्‍होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्‍ट की। इसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। पोस्‍ट में पूनावाला ने लिखा, ”दो साल तक यह सफलतापूर्वक प्रदर्शन करने के लिए मुझे बधाई कि मैं जानता हूं कि मैं क्‍या कर रहा हूं!! हैप्‍पी एनिवर्सरी वाइफी… तुमसे विवाहित होना ऐसा लगता है जैसे एक बेस्‍ट फ्रेंड साथ में होना जो आप क्‍या कहते हैं, वो बिल्‍कुल नहीं सुनता।”

पूनावाला को उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने शादी की सालगिरह की बधाई दी तो कुछ इशारों में इस तस्‍वीर पर शिकायत करते नजर आए। संजय शर्मा नाम के एक यूजर ने पूछा कि मोनिका के दायें गाल पर किसकी लिपस्टिक लगी है तो तहसीन ने कहा कि वह किसी और लड़की की लिपस्टिक है। अतुल ने चुटकी लेते हुए लिखा, ”भाई हम लोग ऑनलाइन ही है। आगे का भी अपडेट करते रहना।” एम सुब्रमणि ने कहा, ”क्‍या आप कुछ सभ्‍य तस्‍वीरें पोस्‍ट कर सकते हैं? आप अपने बेडरूम की तस्‍वीरें पोस्‍ट कर रहे हैं, जो कि अब सार्वजनिक हो गई हैं। क्‍या ये सही है? यह आपकी मानसिकता दिखाता है और आप भ्रष्‍टाचारी और लुटेरी कांग्रेस का बचाव करते हैं। आखिरकार आप हैं तो आप एक कांग्रेसी ही। इसके अलावा आप कर ही क्‍या सकते हैं?”

https://twitter.com/tehseenp/status/979312175545180160

डॉ. जय ने लिखा, ”हैप्‍पी एनिवर्सरी, ऐसी पिक्‍सर्च क्‍यों डालते हो सर, जैसे लगता है बाल विवाह हुआ हो।” एक ट्रोल अकाउंट ने कहा, ”बचकर रहना, कहीं फतवा न जारी हो जाए।”