नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है। कोहली एंड कंपनी ने पांचवें वन में क्रिकेट से इतर भी कुछ किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को प्रमोट किया है। क्रिकेटर्स स्टाइल में उन्होंने, कोच रवि शास्त्री और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने देशवासियों को एक वीडियो क्लिप बनाकर स्पेशल दिया है।
बीसीसीआई ने रविवार को इसी से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया। ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो में टीम इंडिया के कोहली और शास्त्री के अलावा हार्दिक पांडया, अंजिक्या रहाणे, रोहित शर्मा भी थे। वे सभी मैदान में आसपास ही खड़े दिखते हैं। अचानक वे एक दूसरे को खाली बोतल कैच देते हुए दिखते हैं। दरअसल, वे बोतल को पास कर रहे होते हैं।
Join #TeamIndia in ‘Swachhata Hi Seva’ movement @narendramodi @PMOIndia @imVkohli @ImRo45 @ajinkyarahane88 @hardikpandya7 @RaviShastriOfc pic.twitter.com/NkRk7mhpxe
— BCCI (@BCCI) October 1, 2017
अंत में कैप्टन कोहली उसे डस्टबिन में फेंकते हैं। वह कहते हैं कि “कूड़े-कचरे के लिए डस्टबिन के अलावा कोई और जगह नहीं है। इंडियन क्रिकेट टीम भी प्रधानमंत्री के स्वच्छा ही सेवा कैंपेन का समर्थन करती है। आगे टीम के कोच रवि शास्त्री बोलते हैं कि “तो चलिए सब मिलकर भारत को रहने के लिए साफ और बेहतर जगह बनाते हैं।”
