Teacher’s Day 2024 Viral Video: शिक्षक और छात्र का रिश्ता क्या है, ये बात दोनों ही अच्छे से समझ सकते हैं। हम सभी की जिंदगी में एक ना एक ऐसे टीचर जरूर होते हैं जिन्हें हम जिंदगी भर याद रखते हैं। शिक्षक की बातें हमें स्कूल या कॉलेज के दिनों में भले ही बुरी लग सकती हैं, कड़वी लग सकती हैं लेकिन जब हमें समझ आता है कि वे हमारे साथ सख्त क्यों थे। तब हमारा दिमाग ठनकता है।

शिक्षक छात्रों को स्नेह करते हैं और उन्हें डांट भी लगाते हैं। 90 के दशक वाले छात्रों ने तो टीचर्स से खूब मार भी खाई होगी। मुर्गा भी बने होंगे और सबसे सामने क्लास में डांट भी सुनी होगी। असल में शिक्षक ये चाहते हैं कि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो इसके लिए वे हर संभव कोशिश करते हैं ताकि वे होनहान बन सकें और अच्छी बातों को सीखकर अपने जीवन में उतार सकें।

टीचर्स डे पर छात्र और शिक्षकों के ऐसे कई भावुक करने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिनमें टीचर के विदाई पर छात्र और शिक्षक दोनों को रोता हुआ देखा जा सकता है। ऐसा ही वीडियो आज टीचर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी क्लास के बच्चे अपने टीचर को इमोशनल कर देते हैं।

हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हो सकता है कि यह किसी ऐड का शूट हो, जो भी हो यह वीडियो टीचर और स्डूडेंट के बीचे के रिश्ते को काफी इमोशनल तरीके से जाहिर कर रहा है।

आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजर्ग शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उन्हें देखकर लगता है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन बच्चों को शिक्षा देने में बीता दिया है। शिक्षक होना सिर्फ नौकरी नहीं असल में एक जिम्मेदारी होती है। बच्चों देश के भविष्य हैं और टीचर ही उन्हें इसके लिए तैयार करता है। टीचर बोर्ड पर कुछ लिख रहे हैं, इसी बीच क्लास में अलग-अलग तरीकों से शोर होने लगता है। छात्र एक सुर में डेस्क बजाते हैं, कुछ फाइल को रब कर अलग म्यूजिक निकालते हैं। वे बार-बार पीछे मुड़कर देखते हैं, उन्हें समझ आ जाता है कि बच्चे कुछ शरारत कर रहे हैं। शिक्षक कुछ समझ पाते, इससे पहले उन्हें एक किताब गिफ्ट दी जाती है। वे बुक को खोलते हैं तो उसमें उनके लिए एक घड़ी होती है। छात्र उन्हें सरप्राइज गिफ्ट देते हैं।

इसके साथ ही सभी छात्र टीचर के सम्मान में खड़े हो जाते हैं और मुस्कुराने ताली बजाने लगते हैं। यह सब देखने के बाद बुजुर्ग टीचर भावुक हो जाते हैं, ऐसा लगता है कि बच्चों के प्यार के रूप में उन्हें जिंदगी भर की कमाई तोहफा मिल गया। उनकी आंखों में आंसू आ जाता है। यह वीडियो आज शिक्षक दिवस के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वाकई ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है। बता दें कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है। आज उनकी जयंती है।

आप भी देखिए-

इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है- शिक्षक वह होते हैं जो हमें

केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते,

बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं।