लेखिका तस्लीमा नसरीन (Tasleema Nasreen) सोशल मीडिया (Social Media) पर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय देती नजर आती हैं। कभी किसी पोस्ट के लिए उनकी सराहना की जाती है तो वहीं कभी वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) को लेकर एक कमेंट किया। जिसमें उन्होंने अभिषेक को उनके पिता से कम काबिल बताया था। जिस पर अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।

तस्लीमा नसरीन ने अमिताभ बच्चन का जिक्र कर किया था ऐसा ट्वीट

तस्लीमा नसरीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जी, अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है… उनके बेटे को उनकी सारी प्रतिभा विरासत में मिली है और उनका बेटा बहुत अच्छा है। अभिषेक अच्छे तो है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अमित जी जितना प्रतिभाशाली हैं। हालांकि तस्लीमा नसरीन ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।

अभिषेक बच्चन ने तस्लीमा नसरीन को दिया ऐसा जवाब

तस्लीमा नसरीन द्वारा किए गए ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट किया कि बिल्कुल सही, मैम प्रतिभा या किसी और चीज में कोई भी उनके करीब नहीं आता। वह हमेशा ही सबसे ऊपर बने रहेंगे। मुझे उनका बेटा होने पर बेहद गर्व है। अभिषेक बच्चन द्वारा किए गए कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने तस्लीमा नसरीन पर हमला बोला है।

लोगों के रिएक्शन

अभिषेक बच्चन के जवाब पर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने कमेंट बॉक्स में हार्ट वाला इमोजी रखा है। अभिनव त्रिपाठी राम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि तुलना गलत है। हम अभिषेक बच्चन को उन लाखों चीजों के लिए प्यार करते हैं, जिसके लिए हमने उनके पिता को प्यार नहीं किया। अभिषेक जी, आप जैसे हैं वैसे ही रहिएगा। शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने, “डियर तस्लीमा नसरीन, आपको ऐसा ट्वीट करने से पहले अभिषेक सर की वेब सीरीज दसवीं और उनकी फिल्म गुरु देखनी चाहिए।”

अमिताभ बच्चन ने की थी अभिषेक बच्चन की तारीफ

अभिषेक बच्चन की हाल में ही रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दसवीं’ के लिए उनको खूब सारी तारीफें मिलीं थीं। इस वेब सीरीज के लिए उन्हें एक अवार्ड भी दिया गया है। बेटे को अवार्ड मिलने की खुशी पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, “मेरा गर्व, मेरी खुशी… आपने अपने आपको साबित कर दिया गया। आप का मजाक उड़ाया गया लेकिन आपने बिना किसी टॉम टॉमिग के चुपचाप अपनी ताकत दिखाई। आप सर्वश्रेष्ठ हैं और हमेशा रहेंगे।”