तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ‘पद्मावती’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं दीपिका पादुकोण के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि दीपिका की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए। उन्होंने हालिया विवादों के संदर्भ में ‘उत्सवधर्मी भारत’ से उठ खड़े होने का आह्वान किया। कमल हासन ने ट्वीट किया, “मुझे चाहिए कि दीपिका का सिर..सुरक्षित रहे। उनके शरीर से अधिक इसका सम्मान किया जाए। इससे भी ज्यादा उनकी स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए। कई समुदायों ने मेरी फिल्मों का विरोध किया है। किसी भी बहस में अतिवाद निंदनीय है।” उन्होंने कहा, “जागो उत्सवधर्मी भारत। सोचने का समय है। हमने बहुत कुछ कहा, भारत मां की सुनो।”

‘पद्मावती’ फिल्म के विरोध में भाजपा नेता ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काट कर लाने वाले को दस करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता कुंवर सूरजपाल अमु ने सोमवार को दोहराया कि वह दोनों के सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने के अपने ऐलान पर कायम हैं। राज्य में भाजपा के मुख्य मीडिया समन्वयक अमु ने कहा कि उन्होंने यह बयान पार्टी पदाधिकारी के तौर पर नहीं बल्कि ‘राजपूत’ होने के नाते दिया है।

उन्होंने रणवीर सिंह की टांग तोड़ने की भी धमकी दी है। आपको बता दें कि करणी सेना काफी समय से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। करणी सेना के नेताओं का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने इतिहास के साथ छेड़छाड कर फिल्म का निर्माण किया है। हालांकि संजय लीला भंसाली फिल्म को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने तथ्यों से छेड़खानी करके फिल्म को नहीं बनाया है। वहीं हाल ही में टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में पहुंची दीपिका पादुकोण ने ऑडियन्स के सामने कहा था कि जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनके पद्मावती और रणवीर के खिलजी के तौर पर कोई आपत्तिजनक सीन नहीं दर्शाया गया है।