चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने विवादित मुस्लिम धर्मगुरू जाकिर नाईक के बहाने संघ पर निशाना साधा है। इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा कि ‘जाकिर नाईक एक घृणित सांप्रदायिक पक्षपाती की तरह बोलते हैं। सभी संघी और सांप्रदायिक मौलानाओं को एक साथ किसी सूनसान जगह पर छोड़ देना चाहिए जहां वो एक – दूसरे को खत्म कर सकते हो। इसके बाद हम सभी को इनसे छुटकारा मिल जाएगा।’ अपने इस बयान के बाद स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘यहां भी संघी…कभी सिर्फ मौलाना या बाबा लिखा नहीं जाता ना. अच्छा होता कि इन सब में अपना भी नाम जोड़ लेती।’ अनुरुद्ध सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘आपको संघ से क्या समस्या है? जाकिर नाईक देश से बाहर है क्योंकि उसने गलत किया तब ही वो देश के सामने नहीं आ सकता. उसकी तुलना संघ से करना दिमाग से परे है।’ पलक गोयल ने लिखा कि ‘ज़ाकिर नायक जैसी ओछी सोच किसी की नहीं हो सकती है !संघ को उसके साथ जोड़ने की जरुरत नहीं है! एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘आप एक सेलिब्रिटी हैं। किसी भी चीज पर अपना फैसला करने से पहले आपको यह परख लेना चाहिए कि सोर्स सही है या गलत। अगली बार से ध्यान रखिए।’

स्वरा भास्कर इससे पहले भी ट्विटर पर ट्रोल हो चुकी हैं। बॉलीवुज फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक सीन में स्वरा मास्टर्बेशन सीन के लिए वाइव्रेटर का सहारा लेती हैं। इस सीन को लेकर लोगों ने उनपर निशाना साधा था। इसके अलावा कठुआ गैंगरेप के उजागर होने के बाद स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर तख्ती पर लिखे संदेश को लेकर अपनी फोटो डाली थी। इस फोटो में वो ग्लैमरस दिख रही थी। इसी तस्वीर को लेकर लोगों ने उनपर निशाना साधा था।