बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी करने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहद अहमद इन दिनों चर्चा में हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर के पति भी खुलकर अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए एक ट्ववीट किया है। जिस पर लोग तरह – तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

फहद अहमद ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब

सोशल मीडिया पर शादी की खबर आने से पहले स्वरा द्वारा किये गए एक ट्वीट पर ट्रोल कर रहे लोगों को जवाब देते हुए फहद अहमद ने लिखा,”Jokes a part, संघियों ने यह तो माना। हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते है, बस यह और मान लो पति पत्नी मज़ाक़ भी कर सकते हैं।” इस ट्ववीट पर कुछ लोगों ने स्वरा और फहद अहमद पर कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं।

लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

@azizkavish नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”क्यों जले पर नमक लगा रहे हैं?” @imkhansaab07 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इतना ही संघियों को समझ में आता तो क्या बात होती। @jha_puru नाम के एक यूजर ने लिखा कि हमारे सनातन में भाई बहन का पवित्र रिश्ता होता है। @DineshRawat888 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- शादी के बाद आप संघी याद आ रहे हैं?

@AdityaM21723891 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया कि अंधों के पास एक ही दृष्टि है हिन्दू राष्ट्र जिसका कोई अर्थ नहीं है कि वे ऐसा क्यों चाहते हैं और फिर क्या होगा ..खैर आप दोनों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई। @SuhailSidIyc नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि फहद भाई मजा आ गया क्या जवाब दिया आपने, इसी तरह के जवाब का तो इन्तजार कर रहा था। @salam0786786 नाम के एक यूजर ने लिखा,”संघी माने या नहीं लेकिन आप लोगों ने अपने प्रेम से सबको हरा दिया है।

स्वरा भास्कर ने किया था ऐसा ट्ववीट

स्वरा भास्कर ने 2 फरवरी 2023 को ट्विटर पर फहद अहमद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था,”हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।” शादी की खबर आने के बाद से ही कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसी ट्ववीट का जिक्र कर स्वरा भास्कर और फहद अहमद को ट्रोल कर रहे हैं।