चिनमय मिशन से जुड़े एक अध्यात्मिक गुरू ने ईश्वर के सब जगह होने का सबूत देने के लिए गूगल का उदाहरण दिया है। स्वामी स्वात्मानंद ने भगवान विठ्ठल के माथे पर लगने वाले चंदन तिलक के आकार को और गूगल लोकेशन आईकन के बीच समरूपता को ईश्वर के जब जगह मौजूद होने का प्रमाण माना है।
फेसबुक पर एक पोस्ट पर उन्होंने कहा, ” भगवान विठ्ठल के माथे पर लगने वाला चंदन तिलक और गूगल लोकेशन आईकन एक दूसरे से काफी मिलते हैं। ये ईश्वर के सब जगह होने का प्रतीक है और सकेंत करता है कि हम जहां जाए, किसी भी जगह की तलाश करें, हम हमेशा उन्हें पाएंगे और उनकी उपस्थिति को महसूस कर सकेंगे।” स्वामी जी की इस पोस्ट पर कई तरह के जवाब आने लगे। एक ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा स्वामी जी आपके आप ज्ञान चक्षु हैं जिन्होंने यह बात महसूस की। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा गूगल की सफलता भी विठ्ठल जी की देन हैं।
वहीं एक और उनके व्यक्ति ने स्वामी जी तारीफ करते हुए लिखा कि, ” टेक्नोलॉजी और अध्यात्म की शानदार व्याख्या” वहीं एक दूसरे फेसबुक यूजर ने कहा कि हो सकता जिस आदली ने यह मार्क बनाया हो वो भारतीय हो और भगवान विठ्ठल का भक्त हो।