‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने हाल ही में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। जायरा ने धर्म की दलील देकर बॉलीवुड से किनारा कर लिया। जायरा के इस फैसले के बाद चारो तरफ से प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई। हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने जायरा के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सही फैसला बताया है। उनका कहना है कि जायरा वसीम का फैसला प्रशंसनीय है और हिंदू अभिनेत्रियों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। स्वामी का कहना है कि जायरा वसीम ने धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड और फिल्मों से दूरी बना ली है। उनका ऐसा करने की जो खबरें आई हैं वह वाकई में प्रशंसनीय हैं और इससे जो भी हिंदू अभिनेत्रियां हैं जिनको लगता है कि बॉलीवुड में कहीं ना कहीं अधार्मिक कार्य हो रहे हैं और कहीं ना कहीं उनको समझौता करना पड़ता है तो उन हिंदू अभिनेत्रियों को भी इस पर प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
एक छोटी सी बच्ची ने जो संदेश देने का काम किया है ये बहुत बड़ा संदेश है। क्योंकि उसने माना है कि धर्म से बड़ा कुछ भी नहीं है। चकाचौध की दौड़ में धर्म को दरकिनार कर दिया जाता है और कोई भी अधार्मिक काम कर दिया जाता है। पैसे के लिए कोई भी अनैतिक काम कर लिए जाते हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
“हिंदू अभिनेत्रियों को भी #ZairaWasim से प्रेरणा ले कर बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए” – स्वामी चक्रपाणि pic.twitter.com/6sOy6ClJyX
— Manak Gupta (@manakgupta) July 1, 2019
इससे पहले खबर चल रही थी कि आमिर खान संग फिल्म ‘दंगल’ और सीक्रेट सुपरस्टार में काम कर चुकी जायरा वसीम के मैनेजर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जायरा का सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया है। वहीं से यह पोस्ट लिखी गई थी कि वह बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं। खबरों में कहा गया था कि उनके मैनेजर का कहना है कि सोशल मीडिया एकाउंट के हैक होने के संबंध में अभी कोई लीगल शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है लेकिन फेसबुक और ट्विटर को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। उनके मैनेजर ने समाचार एजेंसी एनआई से बातचीत में कहा कि, हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया था कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया है। यहा गलत खबरें थी।

