सुषमा स्‍वराज सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस साधन के जरिए वे कई लोगों की मदद कर चुकी हैं। वे लगभग हर ट्वीट का जवाब देती हैं। यही वजह है वे टि्वटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाली महिला नेता हैं। नेपाल भूकंप और यमन संकट के समय जिस तरह से उनके मंत्रालय ने मदद पहुंचाई उसकी सब तरफ से तारीफ हुई। पासपोर्ट सेवाओं में सुधार से लेकर विदेशी व्‍यक्ति के भारत में फंसे होने और किसी भारतीय के संकट में होने पर वे तुरंत कार्रवाई करती हैं।

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने सवाल पूछने के बजाय की सुषमा स्‍वराज की तारीफ, स्‍पीकर हुईं हैरान

लेकिन सोशल मीडिया पर जरूरी नहीं कि हर बार सही सवाल ही पूछे जाएं। सोमवार को ऐसी ही एक घटना हुई। सुषमा स्‍वराज ने इसका भी बखूबी सामना किया और जोरदार जवाब दिया। वेंकट नाम के एक व्‍यक्ति ने उनसे सैमसंग के फ्रीज की शिकायत कर दी। उसने लिखा, ”सैमसंग ने मुझे खराब रेफ्रीजरेटर बेच दिया। अब वे बदलने को तैयार नहीं हैं।” इसमें उस व्‍यक्ति ने सुषमा स्‍वराज के साथ ही राम विलास पासवान को भी टैग किया।

इसके जवाब में स्‍वराज ने लिखा,” भाई, मैं रेफ्रीजरेटर के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती। मैं परेशान इंसानों की मदद में काफी व्‍यस्‍त हूं।” उनके इस जवाब को लोगों ने भी सराहा। यूजर्स ने जवाब की तारीफ में लिखा कि यह गजब का जवाब था।

सुषमा स्‍वराज दुनिया की सबसे ज्‍यादा फॉलो की जाने वाली महिला नेता, Twitter पर भारत का दबदबा

Sushma Swaraj, US-indian relationship, terrorist, Busy Times for India-US Relations, सुषमा स्वराज, अमेरिका-भारत व्यापार