भारतीय जनता पार्टी को विस्तार देने वाली पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज 71वीं जयंती है। उनकी जयंती पर हर कोई अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है। वहीं, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने सुषमा स्वराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आपकी कितनी याद आती है, इसके लिए शब्द नहीं हैं।

बांसुरी स्वराज ने किया ऐसा ट्ववीट

बांसुरी स्वराज ने मां की केक काटते हुए एक फोटो शेयर कर लिखा,”मां सुषमा स्वराज। जन्मदिवस की हार्दिक बधाई। आपकी कितनी याद आती है इसकी अभिव्यक्ति के लिए शब्द पर्याप्त नही होते और भाषा सिमट कर रह जाती है। यह आश्वासन ज़रूर है कि आपका स्नेह, आशीर्वाद, संस्कार, और शिक्षा, सदैव मेरा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगें।”

स्वराज कौशल ने पत्नी को यूं किया याद

स्वराज कौशल ने एक गाने के जरिये सुषमा स्वराज को याद करते हुए लिखा कि आपके जन्मदिन पर आपको याद करते हुए। तुम न जाने किस जहां में खो गये, हम भरी दुनिया में तनहा हो गये।

लॉ की पढ़ाई के दौरान स्वराज कौशल से मिली थीं सुषमा

सुषमा स्वराज की स्वराज कौशल से पहली मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लॉ डिपार्टमेंट में शुरू हुई। वहां दोनों पहली बार मिले, मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। जिसके बाद दोनों में प्रेम और कुछ ही दोनों बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें के सुषमा स्वराज के 2019 लोकसभा चुनाव न लड़ने के फैसले पर स्वराज कौशल ने खुशी जताते हुए लिखा था,”आपके किसी भी चुनाव को न लड़ने के फैसले के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे याद है कि एक समय ऐसा भी आया था जब मिल्खा सिंह ने भी दौड़ना बंद कर दिया था।”

सुषमा स्वराज ने ऐसे की थी राजनीतिक शुरुआत

वाककौशल और तर्कशक्ति के माध्यम से विरोधियों को चुप करा देने वाली सुषमा स्वराज ने हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित सनातन धर्म कॉलेज से संस्कृत और पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री ली थी। सुषमा ने 1970 के दशक में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साछ जुड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भी कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने जेपी आंदोलन में खूब सक्रिय रहीं और बीजेपी में शामिल हो गईं थी। उसके बाद उनका राजनीतिक सफर बढ़ता ही गया। वह मई 2014 से लेकर मई 2019 तक सुषमा स्वराज भारत की विदेश मंत्री रहीं। जानकारी के लिए बता दें कि 6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज का निधन हुआ था।