बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है। सुशांत की ट्रोलिंग का कारण उनका लेटेस्ट फोटोशूट है। इस फोटोशूट पर कुछ लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं तो कुछ लोग डायपर तक पहनने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। तस्वीर में वह एक चेयर पर बैठे हैं और उनकी जींस उनके घुटने तक है। उन्होंने यह फोटोशूट ‘द मैन मैगजीन’ के लिए करवाया है। इस फोटो को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर फोटो आते ही वायरल होने लगी। फोटो पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। देखते ही देखते सुशांत ट्रोल होने लगे। ट्रोल करने वाले एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि राजपूतों के नाम पर गाली है तू। वहीं अन्य तमाम यूजर्स ने लिखा कि इसे फोटोशूट कहते हैं क्या, सुशांत से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
https://www.instagram.com/p/BeuKpymgoW6/?taken-by=sushantsinghrajput
एक अन्य यूजर ने लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों को देख लोग इंस्पायर होते हैं। लेकिन उनकी ये तस्वीर पता नहीं क्या संदेश देना चाहती है। सुशांत को इस तरह के चोचलों से दूर रहना चाहिए। सुशांत की तस्वीर में जींस कुछ जगह से गीली है। इस पर लोग लिख रहे हैं कि लगता है सुशांत ने पैंट में ही सूसू कर दिया है। लोग उन्हें डायपर पहनने तक की सलाह दे रहे हैं।
बता दें कि सुशांत ने हाल ही में फिल्म ‘ड्राइव’ की शूटिंग खत्म की है और ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग की तस्वीर भी शेयर की है। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा जैसे कलाकार हैं। फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक ने इसके पहले ‘इश्किया’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है।
https://www.instagram.com/p/Bej138mg49_/?taken-by=sushantsinghrajput


