भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे देश में तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह विदेश में डिग्री प्राप्त करने के दौरान तिरंगा फहराते हुए दिखाई दे रहा है।

विदेश के छात्र का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र विदेश की यूनिवर्सिटी में स्टेज पर डिग्री लेने पहुंचा है। वह धोती-कुर्ते पहना हुआ दिखाई दे रहा है। छात्र जब मंच पर पहुंचा तो प्रोफेसर के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और फिर अपनी जेब से तिरंगे को निकालकर फहराने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देख जा रहा है।

आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को IAS अधिकारी अवनिश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन लिखा है- ‘वह डिग्री लेने गया और लाखों दिलों को जीत लिया।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 8 लाख लोगों ने देखा और 36 हजार लोगों ने लाइक किया है। छात्र का नाम महेश नारायण है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@ShadabMozaffar ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह महज दिखावा के अलावा कुछ नहीं है। जब हमारे यहां 100 से अधिक संस्थान हों तो स्वाभिमानी लोग डिग्री के लिए विदेश नहीं जाते। वह जानता है कि ध्यान कैसे आकर्षित करना है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह भावनात्मक है लेकिन अगर कोई पाकिस्तानी या कोई अन्य विदेशी भारत में ऐसा करे तो क्या आप इसे स्वीकार करेंगे? बस एक विचारणीय बात है।’

@AstroCounselKK ने लिखा, ‘विदेशों में बसने वाले कई भारतीय इसके ठीक विपरीत हैं। एक बार वहां बसने के बाद वे अपने ही देश का मजाक उड़ाते हैं।’ @mainhoonkafir यूजर ने लिखा, ‘हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो बस एक स्टंट है, वो किसी तरह फेमस हो जाना चाहते हैं।’