आज 5 सितंबर को पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इसी मौके पर एक छात्र ने अपने टीचर से व्हाट्सएप पर मैसेज कर उनकी एक फोटो मांगी। टीचर ने उधर से पूछा कि फोटो क्या होगी। इस पर छात्र ने कहा कि वह स्टेसस लगाएगा। इसके बाद टीचर ने जो जवाब दिया वह वायरल हो गया। इस वायरल मैसेज को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। टीचर्स डे पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, 5 सितंबर को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। इसी उपलक्ष्य में 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में इस दिन को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। छात्र अपने टीचर्स को बधाई देते हैं। उन्हें विश करते हैं।

हालांकि आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो टीचर्स डे से जुड़ा हुआ है। इस पोस्ट में एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। जिसमें टीचर और छात्र की बातचीत है। इसमें देखा जा सकता है कि छात्र अपने टीचर को बधाई दे रहा है। इसके बाद वह टीचर से उनकी एक फोटो मांगता है। गुरु जी उससे इसकी वजह पूछते हैं। वह कहता है कि उसे स्टेटस लगना है। इसके बाद टीचर कहते हैं, “रहने दो बेटा, लोगों को पता चल गया कि तुम मेरे छात्र हो तो कोचिंग ही बंद हो जाएगी।” इसके बाद छात्र भी OK लिखकर भेज देता है।

स्क्रीन शॉट हो गया वायरल

अब इसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। इसे अब तक 66 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है, मेरे जैसा रहो होगा ये छात्र। एक अन्य ने लिखा है, सही ही तो बोल रहे हैं। वहीं तीसरे ने लिखा, ओझा सर को इन बातों की टेंशन नहीं है। एक और यूजर ने लिखा है, इतना चुभने लगा हूं सबको, मैं छुरा तो नहीं हूं, जानी तुम जितना बताते हो मेरे बारे में, मैं उतना बुरा तो नहीं हूं। इस पोस्ट को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।