राधा नाम की महिमा अपार है। श्री जी के नाम का स्मरण मात्र ही व्यक्ति के जीवन से कई मुश्किलों को दूर कर देता है। भगवान कृष्ण की भक्ति भी उन्हीं भक्तों को मिलती है जिनपर कृपा राधा रानी की होती है। ये बात हम सभी संत-महात्माओं की वाणी को सुनने का बाद अच्छे से जानते हैं, लेकिन जरा सोचो जब जानवर भी राधा नाम की महिमा को समझने लग जाएं तो क्या ही नजारा होगा।

भक्तिमय हुआ कुत्ता

जी हां, इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है जिसमें एक कुत्ता किसी पार्क में बैठा है और जब वह राधा नाम का जप सुनता है तो वह भक्तिमय हो जाता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसी पार्क में कुछ महिलाएं ‘राधे-राधे’ का जप कर रही हैं। जब यह कुत्ता राधा नाम को सुनता है तो उन महिलाओं को देखकर उन्हीं की तरह ताली बजाना शुरू कर देता है। कुत्ते को ताली बजाते देख सभी लोग हैरान रह जाते हैं।

मॉल में पालतू बकरी लेकर पहुंच गया शख्स, कहा – जब लोग डॉगी ला सकते हैं तो मैं क्यों नहीं, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो evyaanb नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो जनवरी 2024 में इस अकाउंट से पोस्ट किया गया था। यह वीडियो हाल फिलहाल में काफी वायरल हुआ है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 115 मिलियन लोगों ने देख लिया है। 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया लेटेस्ट है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा है- बिना पूजा किए प्रसाद नहीं मिलता मित्तर। एक अन्य यूजर ने लिखा है- Devotion with cuteness Overloaded

कुत्ते का भक्तिमय अंदाज लोगों को आया पसंद

जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता क्योंकि यह वीडियो की लोकेशन क्या है इस बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है। कुछ लोग इस वीडियो को फेक भी बता रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच वीडियो इतना प्यारा कि लोगों के दिल को छू गया है। इस वीडियो में कुत्ते का भक्तिमय अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो