आवार कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में एक बहस छिड़ी हुई है जिसमें डॉग लवर कोर्ट के फैसले को गलत बता रहे हैं तो वहीं एक तबका स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर होम में भेजे जाने के फैसले को सही बता रहा है, लेकिन इन सबके बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से कुत्तों के हमले की खबरें लगातार आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक कुत्ता अचानक से एक युवक पर हमला कर देता है और हैरानी वाली बात यह है कि वह युवक उस कुत्ते को प्यार कर रहा होता है।

प्यार करते-करते अचानक कर दिया हमला

इस वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक आवारा कुत्ते को पहले प्यार करता है, लेकिन प्यार करते-करते उस कुत्ते का अचानक मूड बदल जाता है और वह उसी शख्स पर हमला कर देता है जो उसे प्यार कर रहा होता है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। यह वीडियो कहां का है यह अभी पता नहीं चल पाया है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वह @Raathore_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 1.5 लाख के करीब लोग देख चुके हैं।

एक तरफ बंदरों का डर, दूसरी तरफ 11000 वोल्ट का झटका… तभी हुआ चमत्कार और मौत के मुंह से बच गया शख्स, देखें Viral Video

क्या है इस वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो वो कुत्ता एक अंजान शख्स के पास जाकर खड़ा हो जाता है। कुत्ता उस व्यक्ति की ओर बढ़ता है। वह व्यक्ति उस कुत्ते को सिर पर हाथ रखकर उसे पुचकारने लगता है। इसके बाद कुत्ता बार-बार उसके नजदीक आता जाता है। वह व्यक्ति उस कुत्ते को हटाने लगता है तो जानवर अपने दो पैरों पर खड़ा होकर आगे के दो पैर शख्स के ऊपर रख देता है। उसके बाद जब वह व्यक्ति कुत्ते को प्यार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता तो अचानक कुत्ता हिंसक हो जाता है और उस व्यक्ति के हाथ में काट लेता है।

कुत्ते के हमले को देख वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे आता है और कुत्ते को वहां से भगा देता है, लेकिन वह कुत्ता तब तक हमला कर चुका होता है और उस व्यक्ति को काटकर वहां से भाग जाता है।

लोगों के रिएक्शन

सुप्रीम कोर्ट के स्ट्रीट डॉग्स को लेकर दिए आदेश के बीच वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि आवारा कुत्तों को कभी नहीं छूना चाहिए. एक ने कहा कि कुत्ते को उस आदमी से खतरा महसूस हुआ होगा, इस वजह से उसने हमला कर दिया। एक ने कहा कि उसके मूड में अचानक बदलाव नहीं आया, देखा जा सकता है कि उसकी पूंछ धीरे हो गई थी।

झील में गोला बनाकर इंसानों की तरह एक जगह जमा हो गए कछुए, सारियस मीटिंग या… क्या है वजह? Viral Video देख चौंके लोग

यहां देखिए कुत्ते के हमले का वायरल वीडियो