महाराष्ट्र के जलगांव में एक पैसेंजर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लोग खड़े हैं और अचानक ही ट्रेन पर पथराव शुरू हो जाता है। अचानक पत्थरबाजी की घटना से ट्रेन के अंदर यात्रियों में भगदड़ मच जाती है। वीडियो में महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
कल की है घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 12 जुलाई की है। एक पैसेंजर ट्रेन भुसावल से नंदुरबार जा रही थी। करीब 11 बजे यह ट्रेन अमलनेर से आगे बढ़ी। स्टेशन क्रॉस होने के करीब 10 मिनट बाद कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रूकने के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग उस ट्रेन से उतरे। उतरने वाली इसी भीड़ ने ट्रेन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। आनन-फानन में लोगों ने ट्रेन की विंडो बंद अपने आप को बचाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
उर्स के लिए दरगाह जा रहे थे पत्थर फेंकने वाले लोग
बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया है वह एक दरगाह पर उर्स के जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही दरगाह के पास पहुंची तो इन्होंने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और ट्रेन करीब आधा घंटा रूकी रही, लेकिन जब ट्रेन चली तो इन लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। पथराव के बीच यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों को बंद कर खुद को बचाया। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीरभूम में भी हुई ऐसी घटना
ट्रेन पर पथराव की एक घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम से भी सामने आई है, जहां एक चलती ट्रेन पर भी पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन नहीं रोकने से नाराज लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। यह घटना दुबराजपुर-चिनपाई रेलवे स्टेशन के बीच हुई। बताया जा रहा है कि हमलावर आलम बाबा के मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे।