आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर यमुना नदी के किनारे वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर विवादों में है। उन पर पर्यावरण से छेड़छाड़ और किसानों की फसल उजाड़ने के आरोप लग रहे हैं। आयोजन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उन पर पांच करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि रवि शंकर ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने जुर्माना न भरने की बात भी कही। हालांकि बाद में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जारी बयान में जुर्माना देने की बात कही गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर रविशंकर पर कटाक्ष हो रहे हैं। टि्वटर पर उनकी खिंचाई भी की जा रही है।
इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो चार साल से भी ज्यादा पुराना है। इसमें श्री श्री रविशंकर को ‘जिया धड़क-धड़क जाए’ गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो की सत्यता को लेकर संदेह है, लेकिन लोग इसे शेयर कर अलग-अलग तरीके से श्री श्री और आर्ट ऑफ लिविंग का मजाक उड़ा रहे हैं।
(यह वीडियो यू ट्यूब से लिया गया है। हम इसकी सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करते।)
सोशल मीडिया पर श्री श्री रविशंकर के बारे में काफी टिप्पिणयां की जा रही हैं।
Chee chee ravi shankar.
— Dushyant Arora (@atti_cus) March 11, 2016
@maulinshah9 @shilpiarorainc @sanjaynirupam @myavysion why call him srisri, his name is Ravishankar , idiots follow & call him srisri
— Vijay Pai (@paivijay) March 11, 2016
Ravi Shankar mastered ‘The Art of Living’.
Vijay Mallya practiced ‘The Art of Leaving’!— Shivanshu Dwivedi (@ShivanshuDwiv10) March 11, 2016
Is India so helpless that it can let go off #SriSri from obeying the law?
— Tee★ (@TejaZwi_R) March 11, 2016
श्री श्री रविशंकर के कथित वीडियो को लेकर फेसबुक पर आए कुछ कमेंट्स का स्क्रीनशॉट।