समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने जैन समाज के आंदोलन पर लेकर कहा है कि समाजवादी पार्टी जैन समाज के आंदोलन का समर्थन कर सकती है, ये मुझे नहीं मालूम लेकिन जैन समाज (Jain Society) के लोग हमारे दुःख में शामिल नहीं होते हैं, हमसे बैठकर कभी बात नहीं करते इसलिए मैं इनका समर्थन नहीं करूंगा। इतना ही नहीं, अबू आज़मी ने कहा कि जब जैन लोगों का त्यौहार आता है तो वह मीट, मटन की दुकानों को बंद कर करवा देते हैं।
क्या बोले सपा नेता अबू आजमी?
अबू आजमी (Abu Azmi SP) ने कहा कि भगवान ने इंसान का दांत बनाया है, भैस, गाय और बकरी को ऐसा दांत नहीं मिला कि वह मटन खा सकें लेकिन इंसानों के दांत ऐसे हैं कि वह खा सकें। जब जैन समाज के लोगों का त्यौहार आता है तो ये लोग मटन की दुकानें बंद करवा देते हैं, इससे गरीब दुकानदारों को नुकसान पहुंचता है। दुनिया जैसी चलती है, वैसे ही हिन्दुस्तान चलेगा या अलग चलेगा। हमसे बात करें, हमसे मदद मांगे तो हम इस पर चर्चा करें।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग अबू आजमी के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Bhagira80280674 यूजर ने लिखा किआप को किसने कहा कि जैन समाज का सहयोग करो, जैन अकेले काफी हैं सरकार को झुकाने के लिए, आजमी की जरुरत नहीं है। @Shibliji यूजर ने लिखा समाजवादी पार्टी को अबू आजमी जैसे लोग डुबो कर ही मानेंगे। @AnuragBarolia6 यूजर ने लिखा कि हमारा साथ नहीं दिया तो हम भी साथ नहीं देंगे इस मानसिकता को छोड़कर देश के लिए सोचो।
@ssaileshjn यूजर ने लिखा कि जैन समाज को अबू आजमी के सहयोग की जरूरत नहीं है, समर्थन करने के लिए भूलकर भी मत आजाना। एक यूजर ने लिखा कि जैन समाज ने हमेशा हमारा साथ दिया है और हम भी अंतिम सांस तक जैन लोगों के साथ हैं। @6cmdn74 यूजर ने लिखा कि देखना है कि ‘जैन समाज’ बैठकर समझौता करता है? अब सवाल अहिंसा का है,धर्म के अस्तित्व को बचाने के लिए क्या जैन समाज हिंसा का सहारा लेगा? क्या आज भी हिन्दू संगठन जैन समाज को अलग मानते हैं?
बता दें कि अबू आजमी (Abu Azmi, Samajwadi Party) ने आगे कहा है कि जैन समाज के लोग बहुत ही कट्टर बात करते हैं, मुस्लिम लड़की से अगर कोई हिंदू शादी कर ले तो 2 लाख रूपये देते हैं और मुस्लिम लड़कियों से शादी करने की बात चिल्ला-चिल्लाकर बोलते हैं। मुसलामनों ने कभी आजतक मंच लगाकर नहीं कहा कि दूसरी धर्म की लड़की से शादी करो इसके बावजूद मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस देश गंगा जमुनी तहजीब चाहते हैं।