दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात मुखर तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं। अब मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सिद्धार्थ ने एक ट्वीट किया, जिस पर एक यूजर ने अपने ट्वीट में सिद्धार्थ पर हिंदुओं से नफरत करने का आरोप लगा दिया। इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। दरअसल ‘न्यूट्रल मॉन्क’ नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर कहा था कि “सिद्धार्थ आप लिमिट पार कर रहे हैं। आप मोदी और भाजपा से नफरत करते हैं, ये तो ठीक है, लेकिन आपके ही राज्य केरल में क्या हो रहा है, जहां 7 हिंदुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उसे भी आपको देखना चाहिए। आप हिंदुओं से नफरत करते हैं?”
इस ट्वीट के जवाब में सिद्धार्थ ने लिखा कि “हां ‘मेरा’ राज्य केरल! क्योंकि हम सभी एक पिघलते हुए राज्य में रहते हैं, जिसे दक्षिण कहा जाता है। आप ना तो न्यूट्रल हैं और ना ही मॉन्क। मैं एक भारतीय तमिल हिंदू हूं, जो इस बात में यकीन रखता है कि इस देश के सभी नागरिक बराबर हैं, जिसमें आप भी शामिल हैं। फिर चाहे आप इसमें शामिल होने के लिए बहुत थोड़ा भले ही करते हों। मैं नफरत नहीं करता।” दरअसल इस पूरी बहस की शुरुआत राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के एक बयान से हुई थी। इस बयान पर सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैंने अभी सुना कि राजस्थान भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि हुमायूं ने अपने पिता से (जिसकी मौत दशकों पहले हो गई थी) गाय, ब्राह्मण और महिलाओं के बारे में कुछ कहा। अपना मुंह बंद रखें और ध्यान से सुनें। अज्ञानता का कोई इनाम नहीं मिलता है सिवाए नफरत के। आनंद लगभग मर चुका है!’
बता दें कि बीते दिनों ही राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अपने एक बयान में कहा था कि मुगल बादशाह हुमायूं मृत्यु शैय्या पर थे तो उन्होंने बाबर को बुलाकर कहा था कि अगर आप शासन करना चाहते हैं तो आपको गाय, ब्राह्मण और महिलाओं का ध्यान रखना होगा। भाजपा नेता का यह बयान अलवर मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर आया था। हालांकि अपने इस बयान को लेकर भाजपा नेता आलोचनाओं से घिर गए थे। लोगों का कहना है कि बाबर की मौत हुमायूं की मौत से दशकों पहले हो चुकी थी, ऐसे में हुमायूं ने मरते वक्त बाबर को यह बातें कैसे बतायी?