दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस तनाव के बीच पांचवें टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। बॉल टेम्परिंग जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर उनसे इस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछे जा रहे थे। उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोगों समेत कप्तान खुद हंसने लगे। दरअसल, जब मीडियाकर्मी डुप्लेसिस से सवाल कर रहे थे उस दौरान वहां अचानक किसी के फोन की रिंग बजने लगी। वह रिंगटोन काफी फनी थी, जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगा। डु प्लेसिस भी कुछ पलों के लिए नीचे देखने लगे और उनकी भी हंसी छूट गई। रिंगटोन का मजाक उड़ाते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘यह बहुत ही शॉकिंग रिंगटोन थी।’

सोशल मीडिया में इस वक्त यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर्स का एक धड़ा कह रहा है कि क्रिकेट जगत को इस तरह की हंसी की अभी जरूरत है। वहीं एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘कम से कम इन लोगों के पास अभी भी सेन्स ऑफ ह्यूमर बाकी है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘तीसरे मैच के दौरान हुए ड्रामे से बेहतर तो यह फनी रिंगटोन है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्रिकेट की दुनिया में इस तरह की हंसी की अभी बहुत जरूरत है। पिछले कुछ दिन काफी तनाव भरे रहे। इन सभी गलतियों से हमें कुछ ना कुछ तो सीखना ही चाहिए।’

डु प्लेसिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉल टेम्परिंग विवाद और ऑस्ट्रेलिया द्वारा क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट पर लिए गए फैसले पर डु प्लेसिस ने कहा, ‘मुझे क्रिकेटर्स के लिए बहुत बुरा लग रहा है। उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है आप उसे देखना नहीं चाहते हैं और उनके लिए इस वक्त काफी बुरा समय चल रहा है।’ बता दें कि बॉल टेम्परिंग मामले में कड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है। वहीं बैनक्राफ्ट के ऊपर 9 महीनों का बैन लगाया गया है।