सोशल मीडिया पर इस वक्त दो महिला क्रिकेटरों की शादी की काफी चर्चा की जा रही है। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वान निकार्क और तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर क्रिकेचर मैरी जेन काप्प के बारे में। हाल ही में दोनों महिला क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंध गई हैं। शनिवार को दोनों ने एक-दूसरे को हमसफर के रूप में स्वीकार कर लिया है। यूनाइटेड किंगडम से टी-20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटने पर दोनों क्रिकेटर्स ने अपने करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ शादी का जश्न मनाया। काप्प ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी डाली हैं। दोनों क्रिकेटर्स को एक साथ देखकर उनके फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।

साल 1993 में प्रिटोरिया में जन्म लेने वाली डेन वान ने एक टेस्ट, 95 एकदिवसीय मैच और 68 टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। 95 एकदिवसीय मैचों में वान ने 33.39 के एवरेज के साथ कुल 1770 रन बनाए हैं। इसमें वान के सात अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने ओडीआई में 125 विकेट भी लिए हैं। वान साल 2017-18 में सिएसए वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। वान ने टी-20 मैचों में 28.80 के औसत के साथ 1469 रन भी बनाए हैं। इसमें उनके नौ अर्धशतक भी शामिल हैं।

A post shared by Marizanne Kapp (@kappie777) on

वहीं काप्प की बात करें तो उन्होंने 1 टेस्ट, 93 वनडे और 62 टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने वनडे मैचों में 1618 रन तो टी-20 मैचों में 600 रन बनाए हैं। बता दें कि वान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2009 में डेब्यू किया था। उनका पहला मैच उन्होंने 8 मार्च 2009 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं एकमात्र टेस्ट मैच नवंबर 2014 को भारत के खिलाफ खेला था। इसके अलावा काप्प ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मार्च 2009 को खेला था।