अज़ान पर ट्वीट को लेकर विवाद के बाद गायक सोनू निगम ने बुधवार (19 अप्रैल) को सिर मुंडवा लिया। सोनू के मुताबिक, उन्होंने यह कदम वेस्ट बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी के बयान के बाद उठाया। कादरी ने कहा था कि ‘अगर कोई सोनू निगम का सिर मूंड दे और उसके गले में फटे-पुराने जूतों की माला पहनाए, उसे देशभर में घुमाए तो वह उसे 10 लाख रुपए देंगे।’ सोनू ने इस पर पूछा कि ‘क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है?’ सोनू ने सुबह ट्वीट कर कहा था कि ”आज 2 बजे आलिम मेरे घर आकर मुझे गंजा करेगा, अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी।” सोनू ने मीडिया को आमंत्रित करते हुए लिखा, ”2 बजे इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मीडिया का भी स्वागत है।” तय वक्त पर सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि वे मुस्लिम विरोधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैंने सिर्फ लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया था, धर्म के नाम पर शोर मचाना गुंडागर्दी है।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सोनू ने मौलवी के बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ”यही वो गुंडागर्दी है जिसका मैं जिक्र कर रहा था, मैंने आलिम को बुलाया है। ये बाल जो आप देख रहे हो, इस मैं काट दूंगा कुछ दिनों में।” अपनी बात कहने के बाद सोनू ने नाई को बुलाया और सिर मुंडवा दिया। सोनू के सिर मुंडाने के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ट्विटर पर अचानक से सोनू निगम के समर्थन में ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है।
ट्विटर की प्रतिक्रियाओं पर नजर दौड़ाएं तो अधिकतर लोग सोनू के समर्थन में दिख रहे हैं। कुछ संदेश जो खूब शेयर किए जा रहे हैं, इस प्रकार हैं:
“आ गया फतवा.. सोनू निगम की कार का कोई पंक्चर नहीं बनाएगा”
”सोनू जी आप गाते अच्छे है, पर… बजाते उससे भी अच्छे हैं।”
”मोदी जी ने 15 लाख़ नहीं दिए और मौलाना 10 लाख़ देने से मुकर गया, बेचारे सोनू निगम को तो बैठे-बिठाए 25 लाख़ का फ़टका लग गया।”
”सोनू निगम जी गंजे हो गए और मुल्ला जी “नंगे” हो गए!!”
”सोनू निगम ने उदाहरण दिया है कि “कह के लेना” किसे कहते हैं।”
सोनू निगम के सिर मुंडाने को लेकर ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
सोनू निगम का बेहतरीन जबाब मौलवी को जबाब दे दिया सर मुड़कार बहुत फतवा देते रहते है..
— Prashant Tripathi (@PrashantTOI) April 19, 2017
https://twitter.com/Gurugulabkhatr6/status/854652502393982977
जज-योर बेल एप्लीकेशन इज़ एपरूवड मिस्टर माल्या,
सोनू निगम-घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं।
??#sonunigam— Akhil Vashist (@akki_20) April 19, 2017
सोनू निगम के बाल कटवाने के बाद अगर मौलवी जी ने 10 लाख नहीं दिए तो फतवे पर सवाल होंगे, दे दिए तो इनकम टैक्स विभाग के सवाल होंगे, चेक मेट!
— kalicharan sharma (@kalicharan666) April 19, 2017
#SonuNigam मौलाना फर्जी है ये साबित करने के लिए सोनू निगम में बाल मुंडवा लिए बंदा ये बिंदास है
— Anand Sharma Advocate (@anandsharmaadvo) April 19, 2017
https://twitter.com/kuwarxd/status/854651584411783168
@sonunigam अमेरिका ने अफगानिस्तान मैं 10 टन का बम गिराया और 36 लोग मर गए. सोनू निगम ने एक ट्वीट किया और 1000 कोमा मैं हैं ! ?? #sonunigam
— Abhishek Singh (@MSRgamingX) April 19, 2017
मौलवी साहब ने ये कह कर सोनू निगम को 10 लाख देने से मन कर दिया की पहले मोदी जी अपना 15 लाख वाला वादा पूरा करें??????#SonuNigam
— Rizwan.Anwar (@rizwananwar65) April 19, 2017
सोनू निगम के बाल कटवाने के बाद अगर मौलवी जी ने 10 लाख नहीं दिए तो फतवे पर सवाल होंगे, दे दिए तो इनकम टैक्स विभाग के सवाल होंगे, चेक मेट!
— Vedank Singh (@VedankSingh) April 19, 2017
सोनू निगम को 10 लाख मिलने ही चाहिए अब। 🙂
— Sarvapriya Sangwan (@DrSarvapriya) April 19, 2017
सोनू को मौलवीजी के घर का रास्ता बताते एक राहगीर। pic.twitter.com/aZD8kpA7hj
— Super bhakt (@nasamajhchora) April 19, 2017
https://twitter.com/SonOfChoudhary/status/854642116563279872
