‘पद्मावती’ फिल्म के निर्देशक व कलाकारों को धमकाने वाली भारतीय जनता पार्टी-हरियाणा के मीडिया संयोजक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हमला बोला है। सोनम ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे भारतीयों पर मुझे शर्म आती है। दरअसल हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने रविवार को कहा था कि ‘हम दीपिका का सिर कलम करने वालों को इनाम देंगे, वो भी 10 करोड़ रुपये। और उनके परिवार का ध्यान भी रखेंगे।’ सूरज पाल अमू के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ। हंगामा बढ़ता देख भाजपा ने अपने ही नेता के बयान से किनारा कर लिया। सूरज पाल ने ये भी कहा था कि ‘वे मेरठ के उस युवा को बधाई देना चाहते हैं जिसने दीपिका पादुकोण और भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ रुपये इनाम की पेशकश की थी।’ सूरज ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा, ”अगर तूने अपने शब्द वापिस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़के तेरे हाथ में दे दूंगा।” बता दें कि ‘पद्मावती’ की रिलीज को ‘स्वेछा’ से स्थगित कर दिया गया है।
#ExpressFrontPage Suraj Pal Amu, the BJP’s media coordinator in Haryana, told The Indian Express on Sunday evening that he has “announced to double the prize money of Rs 5 crore announced by Meerut youth Som”. https://t.co/XzIQpnYiCk
— The Indian Express (@IndianExpress) November 20, 2017
अभिनेत्री सोनम कपूर ने बीजेपी नेता के इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोनम ने सूरज बाल पर भड़कते हुए ट्विट कर अपना गुस्सा निकाला है। सोनम कपूर ने लिखा है कि जिस तरह से रोज नए नाटक सामने आ रहे हैं वो बेहद अफसोस जनक हैं। मुझे ऐसे भारतीयों पर बेहद शर्म आती है। सोनम ने सरज पाल के बयान का एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है।
I’m appalled at the drama that’s unfolding.. it’s ludicrous and I’m so ashamed of some of these Indians.. https://t.co/LMNnewDOKT
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) November 19, 2017
